छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा-कांग्रेस में घोषणा पत्र पर रार - घोषणा पत्र जारी

नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी ने अपना घोषण पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने प्रदेश स्तर पर सभी जिलों और निकायों के लिए एक सूचना पत्र जारी किया है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने नगरीय निकायों के हिसाब से अलग-अलग घोषणा पत्र जारी किया है.

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा - कांग्रेस आमने-सामने
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा - कांग्रेस आमने-सामने

By

Published : Dec 19, 2019, 1:26 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 3:49 PM IST

बालोद:भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए अपने-अपने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस की ओर से जहां प्रदेश स्तर पर सभी जिलों और निकायों के लिए एक सूचना पत्र जारी किया गया है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से नगरीय निकायों के हिसाब से अलग-अलग घोषणा पत्र जारी किए गए हैं. दोनों पार्टी के जिला अध्यक्ष अपने-अपने घोषणा पत्र को श्रेष्ठ बता रहे हैं. वहीं एक दूसरे पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगा रहे हैं.

भाजपा-कांग्रेस में घोषणा पत्र पर रार

कांग्रेस ने बीजेपी को बताया ढकोसला
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कृष्णा दुबे ने कहा कि हमारा घोषणापत्र प्रभावशाली है, जो वादा हम करते हैं उसे निभाते हैं चाहे 2500 रुपये क्विंटल धान खरीदी की बात हो, चाहे बिजली बिल हाफ, चाहे कर्ज माफी की बात हो. उन्होंने भाजपा के घोषणा पत्र को केवल एक ढकोसला बताया है.

कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप
इधर, भाजपा के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि सत्ता में आने के लिए जो कांग्रेस ने घोषणा पत्र विधानसभा चुनाव के समय बनाए थे. उसका एक वादा भी वह पूरा नहीं कर पाए हैं उसी तरह वर्तमान का घोषणा पत्र केवल लॉलीपॉप है.

पढ़े: धान खरीदी में लापरवाही, सहायक प्रबंधक और कम्प्यूटर ऑपरेटर निलंबित

कांग्रेस और भाजपा के जिला अध्यक्ष अपने-अपने घोषणा पत्र को श्रेष्ठ बता रहे हैं. साथ ही एक दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं. सभी अपने वादों को निभाने की बात कर रहे हैं, लेकिन जनता की कसौटी पर यह घोषणा पत्र कितना खरा उतर पाता है यह तो वक्त ही बताएगा.

Last Updated : Dec 19, 2019, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details