बालोद:भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए अपने-अपने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस की ओर से जहां प्रदेश स्तर पर सभी जिलों और निकायों के लिए एक सूचना पत्र जारी किया गया है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से नगरीय निकायों के हिसाब से अलग-अलग घोषणा पत्र जारी किए गए हैं. दोनों पार्टी के जिला अध्यक्ष अपने-अपने घोषणा पत्र को श्रेष्ठ बता रहे हैं. वहीं एक दूसरे पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगा रहे हैं.
कांग्रेस ने बीजेपी को बताया ढकोसला
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कृष्णा दुबे ने कहा कि हमारा घोषणापत्र प्रभावशाली है, जो वादा हम करते हैं उसे निभाते हैं चाहे 2500 रुपये क्विंटल धान खरीदी की बात हो, चाहे बिजली बिल हाफ, चाहे कर्ज माफी की बात हो. उन्होंने भाजपा के घोषणा पत्र को केवल एक ढकोसला बताया है.