छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शर्म के मारे घर से बाहर नहीं निकल पा रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताः राजेश मूणत

बालोद में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान आयोजित किया गया. सदस्यता अभियान को गति देने पहुंचे राजेश मूणत ने कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओं पर कसा तंज.

मंत्री राजेश मूणत हुए शामिल

By

Published : Jul 26, 2019, 12:49 PM IST

बालोद: जिले में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान आयोजित किया गया. सदस्यता अभियान को गति देने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्य के पूर्व मंत्री राजेश मूणत बालोद पहुंचे.

बीजेपी ने चलाया सदस्यता अभियान

मूणत ने इस बैठक में नए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी दिया. साथ ही इस आयोजन के दौरान वे कांग्रेस सरकार पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि सरकार के वादे अधूरे हैं, जिन कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के घोषणा पत्र का प्रचार किया था वे अब घर से निकल नहीं पा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि यहां 20% नए कार्यकर्त्ता बनाने का लक्ष्य रखा गया है. हम पुराने सदस्यों के अलावा इस बार नए सदस्य बनाएंगे, जिसकी मॉनिटरिंग दिल्ली से होगी. यहां बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक नए सदस्य बनाए जा रहे हैं.

कांग्रेस सरकार पर कसा तंज
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने इस दौरान कांग्रेस सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को किसानों से किए वादे पूरे करने चाहिए. रोने से काम नहीं चलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ है. किसानों को प्रमाण पत्र नहीं मिला है, कांग्रेस की स्थिति अब स्पष्ट दिखने लगी है. कार्यकर्ता घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं इस पर कांग्रेस को विचार करने की आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details