छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: भाजपा ने फूंका कांग्रेस का घोषणा पत्र - कांग्रेस की सरकार में गुंडागर्दी बढ़ी

धान खरीदी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की. साथ ही भाजपाइयों ने कांग्रेस सरकार के घोषणा पत्र को जलाते हुए कई गंभीर आरोप लगाए.

भाजपाइयों ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Nov 15, 2019, 11:38 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 12:07 AM IST

बालोद: प्रदेश के लिए धान खरीदी का विषय एक बहुत बड़ा मुद्दा बन गया है. आगामी 1 दिसंबर से प्रदेश सरकार धान खरीदी करने जा रही है, लेकिन रेट फिलहाल तय नहीं है. किसानों के साथ छलावे का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया.

भाजपा ने फूंका घोषणा पत्र

धान खरीदी के मुद्दे पर भाजपाइयों ने जिला मुख्यालय में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही घोषणा पत्र को जलाते हुए अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष 1 दिसंबर से पहले धान खरीदी शुरू करने और 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदी करने की मांग रखी.

भाजपाइयों ने कसे तीखे तंज
भाजपा के जिला महामंत्री कृष्णकांत पवार ने बताया कि चुनाव के समय जब इनके वादे चल रहे थे. तब तक भाजपाइ चुप थे. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जानते थे कि यह संभव नहीं है. भाजपा से विधानसभा के प्रत्याशी रहे पवन साहू ने भी तीखा प्रहार करते हुए कहा कि आज कांग्रेस की सरकार में गुंडागर्दी बढ़ी है. बालोद जैसे शांत जगह में कई सारी घटनाएं हो रही है.

पढे़:यात्रीगण ध्यान दें : इस वजह से 26 नवंबर तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

SDM को सौंपा ज्ञापन
बालोद की जय स्तंभ चौक पर भाजपाई कांग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार करते नजर आए. SDM के समक्ष ज्ञापन भी सौंपा गया. इस दौरान घोषणा पत्र जलाते हुए भाजपाइयों ने कहा कि यह घोषणा पत्र नहीं यह तो झूठ की मिसाल है, जिसे हम जला रहे हैं.

Last Updated : Nov 16, 2019, 12:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details