बालोद: बालोद शहर के कबीर मंदिर में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक (BJP District Working Committee meeting) आयोजित हुई. जहां पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पिछले दिनों किए गए कार्यों की जानकारी दी गई. बीजेपी जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार (BJP District President Krishnakant Pawar) ने बताया कि पिछले डेढ़ साल में यहां बालोद में 61 धरने और अन्य चक्काजाम जैसे कार्य किए जा चुके हैं. बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री रामशीला साहू (Former cabinet minister Ramsheela Sahu), भाजपा प्रदेश महामंत्री किरण देव (BJP State General Secretary Kiran Dev), केदार गुप्ता दीपक, ताराचंद साहू सहित आधा दर्जन पूर्व विधायक मौजूद रहे. भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ ही पार्टी के कार्यों की जानकारी प्रदेश एवं जिला प्रभारी को दी.
यह भी पढ़ें:Kawardha Violence को BJP रखना चाहती है जिंदा, उनके पास और कोई काम नहीं है: सीएम भूपेश बघेल
जेसीसीजे और कांग्रेस के कई कार्यकर्ता बीजेपी में हुए शामिल
आज जिला कार्यसमिति के बैठक के दौरान जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र से सैंकड़ों कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए. जिसमें कई कार्यकर्ता जोगी कांग्रेस और कई नेता कांग्रेस से शामिल हुए हैं. इन कार्यकर्ताओं को प्रदेश महामंत्री किरण देव एवं पूर्व मंत्री रमशीला साहू और प्रदेश स्तर के नेताओं के समक्ष शपथ दिलाया गया. इस दौरान किरण देव ने कहा कि यहां पर भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर सभी ने बीजेपी का दामन थामा है.