बालोद : जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता दुर्गानंद साहू ने यहां अपने ही भाजपा मंडल के महामंत्री पद पर काबिज भुवन साहू के खिलाफ अतिक्रमण का शिकायत तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत की (BJP leader accused of encroachment in Gurur) है. दुर्गानंद ने जांच के साथ ही प्रकरण दर्ज करने की भी मांग की है. वरिष्ठ भाजपा नेता दुर्गानंद साहू ने आरोप लगाया है कि मंडल के महामंत्री भुवन साहू द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर मकान का निर्माण किया गया है. एक नहीं बल्कि दो-दो जगह अतिक्रमण किए गए (Gurur of Balod) हैं. आम जनता ने इसे एक नेता की जिम्मेदारी बताया है जिसका निर्वहन दुर्गानंद साहू ने किया है. भाजपा की इस लड़ाई को लेकर राजनीति का बाजार गर्म है. एक स्वच्छता विभाग के जिला संयोजक हैं तो दूसरा मंडल के महामंत्री. वहीं तहसीलदार ने मामले में जांच की बात कही है.
जानिए क्या है मामला :बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक के ग्राम बोड़रा निवासी दुर्गानंद साहू ने गुरुर तहसीलदार में अतिक्रमण का प्रकरण गुरुर मंडल भाजपा के महामंत्री भुवन साहू के विरुद्ध प्रस्तुत किया है. भाजपा नेता दुर्गानंद साहू ने आरोप लगाते हुए बताया कि राजनीति की आड़ लेकर भाजपा मंडल महामंत्री भुवन लाल साहू द्वारा खसरा नम्बर 278 पर अवैध अतिक्रमण किया है. गांव के बाजार चौक में दो अलग अलग जगहों पर अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा है. जिसे रोकवाने की मांग दुर्गानंद साहू ने की है. उस जगह से बेदखल करने की भी मांग की है. दुर्गानंद साहू ने आरोप लगाया कि भाजपा मंडल महामंत्री द्वारा गांव में अतिक्रमण के जमीन पर नीचे दुकान पर किया गया है. प्रथम तल में मकान निर्माण करने की तैयारी की जा रही है. मकान भी लगभग निर्मित होने के कगार पर है.
Balod latest news बालोद के गुरुर में भाजपा नेता पर अतिक्रमण का आरोप - Balod latest news
Balod latest news बालोद जिले में भाजपा नेताओं के बीच ठन गई है. एक ने दूसरे पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद तहसील दफ्तर में इसकी शिकायत की गई है. तहसीलदार ने प्रकरण पढ़ने के बाद जांच करने के बाद कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.Gurur of Balod
![Balod latest news बालोद के गुरुर में भाजपा नेता पर अतिक्रमण का आरोप बालोद के गुरुर में भाजपा नेता पर अतिक्रमण का आरोप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16890378-thumbnail-3x2-image-aspera.jpg)
मण्डल अध्यक्ष ने किया किनारा :पूरे मामले को लेकर गुरुर मंडल के अध्यक्ष कौशल साहू ने किनारा कर लिया है. जब उनसे इस विषय पर जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कहा कि मैं इस विषय को लेकर कुछ नहीं कहना चाहता. ये भी कह दिया कि उनका मामला है उन्हें निपटने दो जबकि पार्टी हित को देखते हुए मंडल अध्यक्ष को हस्तक्षेप करना चाहिए. खैर मामला कोई भी हो बदनामी भाजपा की हो रही है. जिले के गुरुर के तहसीलदार मनोज कुमार भारद्वाज ने पूरे मामले को लेकर जानकारी दी कि दुर्गानंद साहू ने यहां पर आवेदन प्रस्तुत किया है जिसको लेकर जांच की जाएगी और वस्तुस्थिति मंगाई जाएगी कि आखिर वहां पर किस तरह और कैसे अतिक्रमण किया गया है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.Balod latest news