छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान खरीदी केंद्र पहुंचकर किसानों को कृषि कानून के बारे में जानकारी दे रही बीजेपी

केंद्रीय कृषि कानून 2020 को आम जनता और किसानों तक पहुंचाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता दिनरात लगे हुए हैं. प्रदेश में किसान महापंचायत की जा रही है. धान खरीदी केंद्रों में पहुंचकर बीजेपी कार्यकर्ता किसानों को कानून के बारे में जानकारी दे रहे हैं. साथ ही किसानों से किसी के बहकावे में नहीं आने की अपील भी कर रहे हैं.

BJP informing farmers about agriculture law
धान खरीदी केंद्र पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता

By

Published : Dec 16, 2020, 1:14 AM IST

Updated : Dec 16, 2020, 10:35 AM IST

बालोद: केंद्रीय कृषि कानून 2020 को आम जनता और किसानों तक पहुंचाने के लिए बीजेपी सोसायटियों तक पहुंच रही है. बीजेपी कार्यकर्ता किसानों को केंद्रीय कृषि कानून के बारे में जानकारी दे रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से जो कृषि कानून बनाया गया है, वह किसानों के हित में है.

धान खरीदी केंद्र पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता

किसी के बहकावे में न आएं किसान

बीजेपी का कहना है कि कुछ राजनैतिक दल किसानों को बरगलाने में लगे हुए हैं. बीजेपी ने किसानों से किसी के बहकावे में न आने की अपील की है. बीजेपी ने कहा कि राज्य की भूपेश सरकार किसानों के साथ जो अन्याय कर रही है, उसके खिलाफ किसानों को आवाज बुलंद करने जरूरत है.

पढ़े:किसान महापंचायत में शामिल होने आए किसानों को नहीं पता क्या है कृषि कानून ?

खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था: पवन साहू

भाजपा के वरिष्ठ किसान नेता पवन साहू ने बताया कि जब हमने धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया, तो यह पाया कि खरीदी केंद्रों में भारी अव्यवस्थाएं हैं. किसानों को टोकन को लेकर काफी दिक्कतें हो रही है. उन्होंने बताया कि बारदानों की सप्लाई काफी कम है. साथ ही जो बारदाने मिलर्स के जरिए दिए गए हैं, वह भी खराब स्थिति में हैं.

किसानों की बात सुने सरकार: कमलेश सोनी

भाजपा के वरिष्ठ नेता कमलेश सोनी ने बताया कि किसान वर्तमान राज्य सरकार की नीतियों से परेशान हैं. यहां धान बेचना भी दूभर हो गया है. पिछले साल का पूरा पैसा अब तक किसानों को नहीं मिल पाया है. ऐसे में किसान खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. इस दौरान जिला पंचायत सदस्य कृतिका साहू भी प्रदेश सरकार पर जमकर बरसीं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार किसानों के मुद्दों को लेकर सत्ता में आई, लेकिन आज वही सरकार किसानों की दुश्मन बनी हुई है.

Last Updated : Dec 16, 2020, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details