बालोद : नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं जिले के वार्ड 12 में गुजराती समाज के दो अनुभवी प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, बीजेपी प्रत्याशी राजू पटेल पूर्व पार्षद हैं तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रामजी भाई पटेल पूर्व में नगर पालिका अध्यक्ष रह चुके हैं और दोनों ही प्रत्याशियों ने धुआंधार प्रचार करना शुरू कर दिया है.
बालोद : बीजेपी-कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में झोंकी पूरी ताकत - महत्वपूर्ण वार्ड में से एक है यह वार्ड
वार्ड 12 से बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं.
अंतिम चरण पर है प्रचार
बीजेपी प्रत्याशी राजू पटेल विकास के मुद्दे को लेकर जनता से वोट मांग रहे हैं और नगर सरकार पर जुबानी हमला बोलने से भी नहीं चूक रहे हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रामजी भाई कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं के बल पर जनता के बीच जाकर अपने लिए वोट मांगते नजर आ रहे हैं.