छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद में भाजपा ने भूपेश सरकार पर तुष्टिकरण का लगाया आरोप - भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार

छत्तीसगढ़ सरकार अपने 4 वर्ष पूरा करते हुए पूरे प्रदेश में गौरव दिवस मना रही है. बालोद में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए 20 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के पूर्व अध्यक्ष खूबचंद पारख ने बघेल सरकार पर निशाना साधा (BJP accused Bhupesh Sarkar of deception) है. कांग्रेस पर 4 साल में छत्तीसगढ़ का खजाना लूटने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार बढ़ा है. भ्रष्ट अधिकारियों की 152 करोड़ की संपत्ति भी कुर्क की जा चुकी है. यह प्रमाणित हो चुका है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार अपनी सारी सीमाएं लांग चुका है. BJP targets Bhupesh baghel

BJP accused Bhupesh Sarkar of appeasement
भाजपा ने भूपेश सरकार पर तुष्टिकरण का लगाया आरोप

By

Published : Dec 16, 2022, 11:04 PM IST

खूबचंद पारख ने भूपेश सरकार पर तुष्टिकरण का लगाया आरोप

बालोद:खूबचंद पारख ने आरोप लगाया कि सरकार ने वादाखिलाफी किया है. घोषणा पत्र का वादा केवल पुलिंदा साबित हुआ है. किसानों को 2 वर्ष का बकाया देने की बात कही गई थी, लेकिन शासन स्तर पर इसे विचाराधीन बता दिया गया. प्रदेश में 200 फूड प्रोसेसिंग यूनिट खोलने का वादा भी झूठा रहा और प्रदेश की आर्थिक स्थिति बेहद ही देनी हो चली है. राजकोषीय कर्ज 4 वर्ष के कार्यकाल में 60000 करोड़ रुपए हो गए हैं. जबकि भाजपा ने अपने 15 वर्षों के कार्यकाल में केवल 32000 करोड़ का कर्ज लिया था. BJP targets Bhupesh baghel


हत्या आत्महत्या के टूटे रिकॉर्ड:भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि "छत्तीसगढ़ में 4 साल में 6000 से अधिक महिलाओं के साथ अनाचार हुए हैं. नेशनल क्राइम ब्यूरो के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य का स्थान दुष्कर्म 6 नंबर, फिरौती 4 आत्महत्या के मामले पर दूसरा नंबर और हत्या में तीसरे नंबर पर इन हत्याओं और बढ़ते अपराध का जिम्मेदार कौन (BJP accused Bhupesh Sarkar of deception) है. यहां अंडरवर्ल्ड बैंक के शूटर रायपुर में मिलते हैं. शासकीय कर्मचारियों डीएसपी पुलिस के कर्मचारी भी अपराध से अछूते नहीं रहे सड़क दुर्घटनाओं में भी 14980 मौतें हुई है 34291 घायल हुए हैं.

यह भी पढ़ें:सिलेंडर के दाम पहुंचे आसमान पर, बालोद में महिलाएं चूल्हा जलाने को मजबूर


छल गई मातृशक्ति भाजपा: जिला महामंत्री देवेंद्र जायसवाल ने कहा कि "कांग्रेस सरकार ने मातृशक्ति को भी बुरी तरह चला है. शराब बंदी का वादा करके शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी गई है. महिला स्व सहायता समूह के 22000 बहनों का रोजगार छीन लिया गया है.

कांग्रेस ने 4 साल में क्या नया दिया: भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि "यहां पर आरक्षण को लेकर राजनीति की जा रही है. जानबूझकर ऐसे विधेयक लाए गए हैं, जिस पर कोर्ट आपत्ति करेगा." उन्होंने सवाल पूछा कि "4 साल में आखिर कितने नए उद्योग धंधे लगाए गए, सरकार ने कितना इन्वेस्टमेंट बाहर से लाया, कितने लोगों को रोजगार मिला. भाजपा सरकार ने तो अपने 15 वर्ष के कार्यकाल में उपलब्धियों का झंडा गाढ़ा था. यह सरकार भ्रष्टाचार का पुलिंदा बांध रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details