बालोद: गुंडरदेही विकासखंड के अंतिम ग्राम पंचायत देवरी (द) में रहने वाले एक होटल संचालक को इलाके के लोग उनके पक्षी प्रेम के लिए पहचानते हैं. उनका नाम बिसालिक राम साहू है. बिसालिक राम की एक आवाज पर सैकड़ों की संख्या में पक्षी उनके पास चले आते हैं. करीब 29 सालों से पक्षियों और बिसालिक राम के बीच ये प्रेम का संबंध बना हुआ है.
बिसालिक राम एक होटल संचालक हैं. करीब 29 सालों से रोज सुबह पक्षियों को अपने होटल में बना खस्ता खिला रहे हैं. बिसालिक राम साहू ने इसे अपनी दिनचर्या में शामिल कर लिया है. बिसालिक राम रोज सुबह उठकर पक्षियों को आवाज लगाते हैं. उनकी आवाज सुनते ही आसपास मौजूद सभी पक्षी खस्ता खाने आ जाते हैं. पक्षी उनकी आवाज को पहचानते हैं.
पढ़ें:पक्षी प्रेम हो तो ऐसा: एक घटना से प्रेरित होकर अपने पक्के मकान को ही बनवा दिया 'गौरैया घर'
इस दृश्य से मिली प्रेरणा
साल 1991 में बिसालिक राम ने देखा कि उनकी आंखों के सामने से एक बाज पक्षी ने छोटे गौरय्या पक्षी को जिंदा खा लिया. इस दृश्य ने उन्हें अंदर से झकझोर दिया. जिसके बाद उन्होंने तय किया कि वो अपने इलाके के पक्षियों के खाने का इंतजार करेंगे. उन्होंने इसे अपनी दिनचर्या में शामिल कर लिया. अगली सुबह से उन्होंने पक्षियों को होटल में बने खस्ता खिलाने लगे. वो मानते हैं कि अगर सभी पक्षियों का पेट भरा हो तो वो एक दूसरे को नहीं मारेंगे.आज उनके अंगना में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में चील, कौआ, गौरय्या, सलहाई जैसे विभिन्न पक्षी आकर अपना दाना चुकते हैं.