बालोद:बस्तर से सीधे बालोद दुर्ग भिलाई रायपुर तक रेल लाइन के बारे में आलोक कुमार ने बताया कि " राव घाट से जगदलपुर तक एनएमडीसी और रेलवे मिलकर काम कर रहा है. एनएमडीसी मेजर प्रमोटर है. एनएमडीसी जैसे जैसे पैसा लगाते जाएगा वैसे वैसे लाइन विस्तार होते जाएगी. रावघाट परियोजना का काम तेजी से चल रहा है. रायपुर से लेकर केवटी तक रेलवे का संचालन शुरू हो चुका है. अप्रैल मई तक तारोकी तक रेल लाइन पहुंच जाएगी. ."
एनएमडीसी को कच्चा और पक्का माल सप्लाई के लिए एक परफेक्ट ट्रेन रूट की जरूरत है. इस समय ये सुविधा नहीं होने के कारण NMDC को ट्रक और डंपर पर निर्भर रहना पड़ रहा है. रेल विस्तार से एनएमडीसी को काफी मुनाफा होगा इसलिए एनएमडीसी इस परियोजना में शामिल है.
Bilaspur AIIMS बिलासपुर में जल्द खुलेगा एम्स, सरगुजा, बस्तर संभाग के लोगों को मिलेगा फायदा