कलार समाज को सीएम भूपेश की सौगात बालोद: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गुंडारदेही विकासखंड में आयोजित प्रांतीय कलार महोत्सव कार्यक्रम मे पहुंचे. मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ महतारी, भगवान सहस्त्र बाहु अर्जुन देव, माता बहादुर कलारिन की पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. समाज के तरफ से ग्राम कलंगपुर के पूर्व सरपंच गोविंद सिन्हा ने समाज की बातों को रखा. वहीं महिला प्रांतीय संयोजक किरण सिन्हा ने कहा कि "क्या विधवा महिला मौर नहीं सौंप सकती, किसी का श्रृंगार नहीं कर सकती, तो क्या महिला से ही ऐसा व्यवहार क्यों? उन्होंने इस कुरीति को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा.
बालोद वाले करते हैं मया, समाज की कुरीति खत्म हो:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "समाज स्तर पर कई परंपरा को खत्म करना चाहिए. जैसे विधवा औरत को अपने बेटे के सेहरा सजाने का अधिकार हो, समाज में सबको समान अधिकार रहता है. समाज में सब बराबर होता है. बालोद में बहुत आयोजन होता है, बालोद वाले बहुत मया करते हैं, इसलिए बुलाते हैं. कलार समाज बहुत मेहनतकश समाज है और व्यापार में भी आगे है. समाज के महुआ बोर्ड बनाने की मांग आ रही हैं,जिसके लिए मंत्रीमंडल में सहमति बनाई जाएगी."
मां बहादुर कलारिन के नाम से वीरता पुरस्कार:मुख्यमंत्री ने कहा "मां बहादुर कलारीन ने जो काम किया. वो कभी ना हुआ, ना इतिहास में कोई उदाहरण होगा. सीएम ने मां बहादुर कलारिन के नाम से वीरता पुरस्कार देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा "युवक युवती के वीरता के कार्यों को इसमें शामिल किया जाएगा. 15 दिन धान खरीदी शेष है अभी तक 96 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो रही है."उन्होंने इस साल एक करोड़ मीट्रिक टन से आगे जाने की बात कही है. साथ ही 21 मार्च को चौथा किस्त देने की बात कही है.
यह भी पढ़ें:NSA के मुद्दे पर सीएम बघेल का बीजेपी पर प्रहार, हर तीन महीने में रासुका के नोटिफिकेशन का प्रावधान
रेवड़ी पॉलिटिक्स पर सीएम का भाजपा पर तंज:बालोद दौरे के दौरान सीएम ने छत्तीसगढ़ में रेवड़ी पॉलिटिक्स के बीजेपी के आरोप पर पलटवार किया. उन्होंने इशारे में कहा कि "राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत अगर किसानो को पैसा मिल रहा है, तो यह रेवड़ी नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ की रबड़ी है. इससे जनता को फायदा हो रहा है. जब हम किसानों के लिए काम करते हैं, तो हमारे साथी इसे रेवड़ी कहते हैं. किसानों के लिए इतना तो करना ही चाहिए. हम ऐसे काम कर रहे कि गांव स्वावलंबन की ओर बड़े हैं."
संसदीय सचिव ने स्कूल और अस्पताल की रखी मांग: संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि "समाज ही सत्य है, समाज ही सार्थक है, हम कितने भी बड़े पद में हों, यदि समाज में न हो, तो कोई काम का नहीं है. समाज के लिए प्रत्येक व्यक्ति बढ़ चढ़कर आगे आ रहे हैं. समाज का ताना बाना मिलकर आज प्रदेश को आगे बढ़ा रहे हैं." उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग किया कि परसाही के पूर्व माध्यमिक शाला को हाईस्कूल का दर्जा मिले. उन्होंने ग्राम सिकोसा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग की.
यह भी पढ़ें:Uproar in Chhattisgarh over nsa: छत्तीसगढ़ में रासुका पर सियासी संग्राम, बीजेपी ने बताया आपातकाल, सीएम बघेल का पलटवार
"समाजिक कुरीतियां हुईं खत्म": संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि "कुरीति जो हमारे समाज में था. वो अब दूर हुआ है. जब कोई विधवा होती है, तो महिला को तालाब में पेड़ के नीचे बैठकर उन्हे पैसे साड़ी भेंट किए जाते हैं. एक भिखारी के भांति उन्हे बैठाया जाता था हांथ फैलाकर, पर आज ये सब कुरीतियां खत्म हुई है. कलार समाज के लिए गर्व की बात है. यहां हमें नेतृत्व करने का अवसर मुख्यमंत्री ने दिया.
शहस्त्रबाहु की झांकी बनी आकर्षण:प्रांतीय कलार महोत्सव में कलार समाज के आराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहु की झांकी का प्रदर्शन किया गया. सभी के लिए यह झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही. यह झांकी जनता के बीच से गुजरते हुए मंच तक पहुंची. कार्यक्रम मे संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, राज्य खनीज विकाश निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, संजारी बालोद के विधायक संगीता सिन्हा सहित कलेक्टर कुलदीप सिन्हा, पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र यादव सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे.