बालोद:महिलाओं के साथ लगातार हो रही वारदात के खिलाफ भारतीय जनता महिला मोर्चा ने धरना दिया है. महिला मोर्चा की टीम ने सरकार के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा कि यहां पर एक के बाद एक घटनाएं हो रही हैं और प्रदेश सरकार के मंत्री इसे छोटी घटना बता रहे हैं. इस दौरान महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने शहर में कैंडल मार्च भी निकाला. महिलाओं ने केशकाल के पीड़ित के परिवार के सदस्य को नौकरी देने की मांग की है. साथ ही इस तरह के मामलों की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई.
प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार जब से सत्ता में आई है, तब से छत्तीसगढ़ को किसी की नजर लग गई है. बलात्कारों का सिलसिला चल पड़ा है. महिला सशक्तिकरण महिला स्वाभिमान और अस्मत की सुरक्षा के तमाम सरकारी दावे दम तोड़ते नजर आ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि जब शासक कमजोर होता है तो व्यवस्थाएं अनियंत्रित हो जाती है. पुलिस की इतनी ताकत हो जाती है FIR दर्ज कराने के लिए घूस मांगते हैं. उन्होंने भूपेश बघेल की सरकार को चूड़ी और चुन्नी का गुनाहगार बताया.