बालोद: सरकार की महत्वाकांक्षी भगिनी प्रसूति योजना जो श्रम विभाग द्वारा संचालित है, जिसका लाभ केवल पंजीकृत महिला श्रमिक के प्रथम दो बच्चे के जन्म के बाद 90 दिन तक आवेदन करने पर मिलता है.
योजना का बुरा हाल है. बालोद जिले में लगभग 1383 ऐसी भगिनी हैं, जिनका फंड रिलीज नहीं होने के कारण यह भुगतान रुका हुआ है. श्रम विभाग का कहना है कि यहां से आंकड़े बनाकर सरकार को भेज दिए गए हैं, जैसे ही भुगतान आएगा, हितग्राहियों को भुगतान कर दिया जाएगा.