बालोद/राजनांदगांव: 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है. इससे पहले पूरे छत्तीसगढ़ में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में बच्चे, जवान, बुजुर्ग सभी हिस्सा ले रहे हैं. बालोद के झलमला में गंगा मैया मंदिर के प्रांगण में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान चलाया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी सड़क किनारे की सफाई की. वहीं राजनांदगांव में भी स्वच्छता ही सेवा के उद्देश्य को लेकर रेलवे बोर्ड के सदस्यों, सामाजिक संगठनों, स्कूली छात्र छात्राओं ने स्वच्छता अभियान के तहत अपने आस-पास के क्षेत्रों की सफाई की.
बालोद में सफाई अभियान:बालोद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के एक दिन पहले झलमला के मां गंगा मैया मंदिर प्रांगण में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ आमजनमानस ने साफ-सफाई की. इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने अपने आस-पास के क्षेत्रों की भी सफाई की. बीजेपी के जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने इस मौके पर कहा कि "प्रधानमंत्री के 'कचरा मुक्त भारत' की परिकल्पना को साकार रूप देने के लिए एक अक्टूबर को ये अभियान चलाया जाता है. वहीं, बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेशअध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि "महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने को हम सभी साथी आज सफाई करने घरों से निकले हैं. ये गांधीजी को हमारी ओर से श्रद्धांजलि है.