छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोदः आए थे शोकसभा में शामिल होने, हो गए मधुमक्खियों के शिकार - बालोद

ग्राम साकरा में शोकसभा में शामिल होने आए लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला किया है. मधुमक्खियों ने कई ग्रामीणों को डंक मारकर घायल कर दिया है.

ग्रामीण हुए मधुमक्खियों का शिकार

By

Published : Oct 5, 2019, 7:46 AM IST

Updated : Oct 5, 2019, 12:23 PM IST

बालोदः ग्राम साकरा में शोकसभा के दौरान तालाब के किनारे इकट्ठे हुए लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला किया है. इस हमले से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे.

ग्रामीण हुए मधुमक्खियों का शिकार

मधुमक्खियों ने लगभग 50 से भी ज्यादा लोगों को डंक मारकर घायल कर दिया. इस घटना में गंभीर रूप से घायल दर्जनभर ग्रामीणों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गांव में फैली सनसनी
कार्यक्रम में शामिल होने आए एक पीड़ित ने बताया कि तालाब के किनारे मधुमक्खियों की बड़ी संख्या में छत्ते हैं. किसी कारण से मधुमक्खियों ने वहां पर मौजूद लोगों पर हमला कर दिया. किसी तरह लोग वहां से जान बचाकर भागे, फिर भी मधुमक्खियों ने कई लोगों को अपना शिकार बना लिया. घटना के बाद सामान्य लोगों का ग्रामीण स्तर पर इलाज किया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Last Updated : Oct 5, 2019, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details