छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जिनके बिना फीका है मांगलिक कार्यक्रम वही पड़े हैं बेरंग, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार - News related to Balod band DJ traders

बालोद में शुक्रवार को बैंड, डीजे, साउंड सिस्टम, कैटरिंग और टेंट कारोबार के सैकड़ों व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. व्यापारियों ने मांग की है शासन-प्रशासन की तरफ से या तो उन्हें आर्थिक सहयोग दिया जाए या फिर उनके काम से प्रतिबंध हटाया जाए.

band dj traders submitted memorandum in the name of cm bhupesh Baghel in balod
साउंड और केटरिंग कारोबारियों ने CM के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Aug 28, 2020, 6:19 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 6:38 PM IST

बालोद: कोविड-19 महामारी ने देश के लगभग सभी राज्य में अपने पैर पसार लिए हैं. तेजी से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है. इसका असर शादी और पार्टी में चार चांद लगाने वाले बैंड, डीजे, साउंड सिस्टम, कैटरिंग और टेंट का कारोबार करने वाले सैकड़ों व्यापारियों के जीवन पर भी पड़ रहा है. शादी और दूसरे कार्यक्रमों में बैंड बाजा बजाने और लाइट डेकोरेशन जैसे काम करने वाले लोग काफी परेशान हैं. बुकिंग नहीं मिलने से उनकी माली हालात दयनीय हो गई है.

साउंड और केटरिंग कारोबारियों ने CM के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

शादी और नामकरण संस्कार जैसे मांगलिक कार्यक्रमों में चार चांद लगाने वाले इन दिनों खुद बेरंग घूम रहे हैं. दरअसल बीते 5 महीने से कोरोना के कारण टेंट, धुमाल, लाइट डेकोरेशन जैसे काम करने वाले लोगों के व्यापार पर शासन-प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है. इस वजह से उनके सामने अब आर्थिक परेशानी आ खड़ी हुई है. जिले में किसी भी तरह के कार्यक्रम करने पर विराम लग गया है जिससे बैंड-बाजा और डीजे साउंड सहित कई कारोबार प्रभावित हो रहा है.

पढ़ें:SPECIAL: लोगों की हर खुशी में खुश होने वाला आज दाने-दाने को है मोहताज

अपनी समस्यों को लेकर शुक्रवार को जिले के धुमाल, लाइट, डीजे, साउंड सिस्टम, केटरिंग और टेंट कारोबार के सैकड़ों व्यापारी इकट्ठा हुए. इसके बाद सभी ने शासन-प्रशासन से नियमों में नरमी बरतते हुए उन्हें रोजगार देने की मांग करते हुए पूरे शहर में रैली निकाली. साथ ही कोरोना संकट में काम ठप होने और आर्थिक तंगी से जुझ रहे व्यापारियों ने अनुविभागीय अधिकारी सहित कलेक्टर और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा है. व्यापारियों ने जल्द ही इस समस्या का समाधान करने की मांग की है.

प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

रैली निकालने वाले व्यापारियों की मांग है कि जैसे सरकार ने सभी चीजों में छूट दी है उसी तरह उनके व्यापार में भी नियमों में नरमी बरतते हुए छूट दी जाए. व्यापारियों ने बताया कि बीते 5 महीने से उनका पूरा परिवार बेरोजगार है. व्यापारियों ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी उन्होंने नया सामान खरीदा था. साथ ही किस्तों में गाड़ियां भी खरीदी थी, जिसकी किस्त अभी भी चल रही है. व्यापारियों ने मांग की है कोरोना काल में शासन-प्रशासन उनकी मदद करें.

पढ़ें:कवर्धा: साउंड और केटरिंग कारोबारियों ने CM के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, रखी ये मांगें

सभी मांगों को लेकर व्यापारी-कर्मचारी ने पूरे शहर में विशाल रैली निकाली. इस रैली में कोई गाड़ियों में धुमाल बांधकर शामिल हुआ तो कोई चम्मच लेकर. वहीं हमारा भी है परिवार जैसे अन्य स्लोगन और बैनर पोस्टर लिए रैली में शामिल हुए. सबसे पहले सभी व्यापारियों ने शहर का भ्रमण किया. उसके बाद अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा गया. इसके साथ ही कलेक्टर सहित मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया.

Last Updated : Aug 28, 2020, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details