बालोद : तांदुला जलाशय बालोद जिले के साथ साथ दूसरे जिलों के लिए भी जीवनदायिनी का काम करता है.इस जलाशय के पानी का इस्तेमाल तीन जिले के लोग करते हैं.बावजूद इसके निर्माण के बाद से अब तक इस जलाशय के रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया गया.जिसके कारण जलाशय उपेक्षित रहा है.लेकिन अब जिले के कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने इसे संवारने का बीड़ा उठाया है. Balod Tandula reservoir rejuvenated plan
कैसे होगा कायाकल्प : कलेक्टर कुलदीप शर्मा (Collector Kuldeep Sharma) के मुताबिक '' तांदुला जलाशय बालोद जिले के लिए एक संजीवनी की तरह है. जल संसाधन को संवारना हमारी जिम्मेदारी है. यहां पर जलाशय को संवारने प्लानिंग की जा रही है. यहां झोपड़ी बनाए जाएंगे. टेंट हाउस बनाए जाएंगे और प्रोपर पार्किंग व्यवस्था की जाएगी. यहां पर ईको फ्रेन्डली पार्क में फूड गार्डन, प्लेग्राउण्ड, रेस्टोरेंट, बोटिंग की सुविधा, पाथवे निर्माण, वाॅच टावर, हाईमास्ट एवं सोलर लाईट लगाने के कार्य, काॅटेज का निर्माण कर यहां आने वाले सैलानियों को बेहतर से बेहतर सुविधा एवं परिवेश देने की कोशिश की जाएगी.''Collector Kuldeep Sharma made preparations
कलेक्टर करेंगे मॉनिटरिंग : कलेक्टर ने कहा कि '' जो भी प्लान बनाए गए हैं. उसे जल्द ही क्रियान्वयन में लाया जाएगा. हम लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं और हमने निरीक्षण भी किया है. जब यह एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो जाएगा तो बालोद जिला ही नहीं बल्कि आसपास के जिले और पूरे प्रदेश में तांदुला जलाशय को एक अलग पहचान मिलेगी.