छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: सरपंचों ने निकाली विशाल रैली, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - memorandum submitted to SDM

बालोद जिले के 421 ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने मांगे पूरी नहीं होने पर शनिवार को जिला मुख्यालय में विशाल रैली निकाली साथ ही एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा.

सरपंचों ने निकाली विशाल रैली

By

Published : Oct 5, 2019, 8:28 PM IST

बालोद: जिले के 421 ग्राम पंचायतों के सरपंच अपने विभिन्न समस्याओं को लेकर 2 अक्टूबर से धरने पर बैठे सरपंचों ने सुनवाई नहीं होने पर शनिवार को जिला मुख्यालय बालोद में विशाल रैली निकाली और SDM कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा.

सरपंचों ने निकाली विशाल रैली

इस दौरान सभी सरपंच कलेक्टर को धरना स्थल पर बुलाने पर अड़े रहे, लेकिन जब कलेक्टर नहीं आईं तो सभी कलेक्टर से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां कलेक्टर से लगभग आधे घंटे चर्चा हुई. इसके बाद सरपंचों का कहना था कि, उनकी समस्याओं का सार्थक परिणाम नहीं मिला.

सरपंच पुरुषोत्तम यादव का कहना है कि 'हर बार की तरह इस बार भी चर्चा हुई, लेकिन इसे सकारात्मक चर्चा नहीं कहा जा सकता, क्योंकि उन्हें इस बार भी केवल आश्वासन मिला है'. उन्होंने बताया कि पिछली सरकार की ओर से शौचालय निर्माण को लेकर योजनाओं को सरपंचों के ऊपर थोप दिया गया. और वर्तमान सरकार नरवा गरवा घुरवा बारी को लेकर शोषण कर रही है. साथ में यह भी बताया कि मनरेगा के तहत उन्हें भुगतान भी नहीं किया जा रहा है.

सरपंच वेद प्रकाश साहू ने बताया कि वे सब काफी परेशान हैं उन्होंने यह भी बताया कि 14 वें वित्त की राशि एक साल से नहीं आई है और ना ही मनरेगा का भुगतान हुआ है. जिसके वजह से वे काफी परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details