बालोद:गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय के अर्जुंदा मुख्य मार्ग पर अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार पिता पुत्री को जोरदार ठोकर मार दी. जिसमें पिता की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. बेटी की हालत गंभीर है. युवती को गंभीर हालत में इलाज के लिए सीएचसी गुंडरदेही ले जाया गया है. ट्रक ड्राइवर फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
Balod Road Accident: दशगात्र में शामिल होने जा रहे पिता पुत्री को ट्रक ने रौंदा, पिता की मौत - गुंडरदेही अर्जुंदा मुख्य मार्ग
Balod Road Accident बालोद में दर्दनाक रोड एक्सीडेंट में एक बेटी के सामने उसके पिता की मौत हो गई. दोनों पिता पुत्री बाइक से रिश्तेदार के घर दशगात्र कार्यक्रम में जा रहे थे तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. Road Accident chhattisgarh
दशगात्र कार्यक्रम में आ रहे थे दोनों:बाइक सवार पिता दीनू चंद्राकार उम्र 45 वर्ष और पुत्री ट्विंकल चंद्राकर 21 वर्ष राजनांदगांव जंगलेसर से दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम मुंदेरा आ रहे थे, तभी गुंडरदेही के बाघमरा तांदुला नदी पुल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद दोनों पिता पुत्री बाइक से गिर गए. जिसके बाद ट्रक उन्हें रौंदते हुए आगे निकल गई. हादसे में पिता की दर्दनाक मौत हो गई. बेटी गंभीर घायल है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार हो गया.
क्षत विक्षिप्त हुआ शव:घटना की जानकारी गुंडरदेही पुलिस को जैसे ही मिली, पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. ट्रक की टक्कर से शव क्षत विक्षत हो चुका था. पुलिस ने मृतक का पंचनामा तैयार किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. युवती को गंभीर हालत में अस्पताल भिजवाया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है.