बालोदःसावन के साथ मानसून भी लगभग खत्म होने को था और जिले में बारिश की एक बूंद तक नहीं गिरी थी, लेकिन बुधवार हुई अचानक बारिश ने किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी है. जिले में एक ही दिन की बारिश ने पूरे साल का कोटा पूरा फुल कर दिया है.
बालोद में बुधवार को अचानक हुई तेज बारिश बूंद-बूंद के लिए तरस रहे बालोद के ग्रामीण और वनांचल के छोटे-छोटे नदी नाले बुधवार की बारिश के बाद उफान पर है.
लगातार 5 घंटे हुई बारिश
एक दिन में लगातार 5 घंटे की बारिश से जिले की तमाम नदी नाले लबालब भर गया है. बारिश से खेतों में भी पानी लबालब है. इस बारिश के बाद किसान राहत की सांस ले रहे हैं.
आवागमन ठप
इस मानसून सत्र में बुधवार को सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई. बुधवार दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे लगातार बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक पूरे इलाके में सबसे ज्यादा बारिश गुरुर विकासखंड में 850.2 मिलीमीटर दर्ज की गई है. मूसलाधार बारिश के कारण बुधवार को जिले में आवागमन ठप रहा. तेज बारिश के कारण लोग इस दौरान घरों में दुबके रहे.
बालोद में इस मानसून सत्र के दौरान 1 जून से 4 सितंबर तक कुल 682.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है.
- बालोद तहसील में 835.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज
- गुरुर तहसील में 850.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज
- गुंडरदेही तहसील में 583.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज
- डौंडी तहसील में 545 मिलीमीटर बारिश दर्ज