बालोद: बालोद पुलिस द्वारा पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को निरंतर प्रोत्साहित किया जाता है. गंभीर मामलों को बेहतरीन ढंग से सुलझाने के लिए लगातार पुरस्कृत भी किया जाता है. इसी के तहत बालोद पुलिस द्वारा ऐसा अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें महत्वपूर्ण मामलों या विषयों पर बेहतरीन काम करने वाले पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों को "पुलिस कॉर्प ऑफ द मंथ" का खिताब दिया जाता है. जिसके तहत इस माह भी पुलिसकर्मियों को यह खिताब दिया गया, जिन्होंने गंभीर मामलों में अहम भूमिका निभाई है. Balod Policemen honored
पोक्सो के मामलों में बेहतरीन कार्य:बालोद जिले के पुलिस अधीक्षक ने इन पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि "ऐसे प्रोत्साहन कार्य से अन्य पुलिसकर्मी भी प्रेरित होते हैं." उन्होंने बताया कि "पोक्सो एक्ट के मामले, जालसाजी के मामले और कई ऐसे मामले हैं, जो गंभीर ही नहीं रिस्क से भरे भी होते हैं. उनमें इन पुलिसकर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मेहनत से केस को सुलझाया है. आज इनकी बदौलत बालोद पुलिस को सफलता मिल पाई."