छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

20 पेटी शराब जब्त, बालोद में खपाने की थी तैयारी

बालोद जिले के देवरी थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी के मामले में कार्रवाई की गई है. पुलिस ने वाहन से 20 पेटी शराब बरामद किया है. लगभग 180 बल्क लीटर बताई जा रही है और इसका कीमत 1,07,000 रुपये आंकी गई है. इसके साथ एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है.

बालोद में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
बालोद में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Oct 16, 2022, 10:38 PM IST

बालोद:बालोद जिले के देवरी थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी के मामले में कार्रवाई की गई है. राजनांदगांव की ओर से बालोद जिले में खपाने के उद्देश्य से अवैध शराब लाया जा रहा था, तभी पुलिस को भनक लग गई. पुलिस ने वाहन से 20 पेटी शराब बरामद किया है. लगभग 180 बल्क लीटर बताई जा रही है और इसका कीमत 1,07,000 रुपये आंकी गई है. पूरे मामले में धारा 34(2) और 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. आरोपी का नाम सुरजीत सिंह पिता अमरजीत सिंह फरीद नगर सुपेला थाना भिलाई जिला दुर्ग का निवासी है.

यह भी पढ़ें: राजनांदगांव में पुलिस आरक्षक ने की खुदकुशी, सर्विस रायफल से खुद को मारी गोली

मुखबिर से मिली थी सूचना: पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वाहन क्रमांक सीजी 04 एचएन 1364 में एक व्यक्ति राजनांदगांव की ओर से शराब लेकर आ रहा था. मुखबिर से पुलिस को सूचना थी इसलिए गहरी चेकिंग की जा रही थी, जहां पर व्यक्ति वाहन भागने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस ने वाहन को रोक कर चेकिंग किया गया तो शराब का जखीरा उसके वाहन से मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details