छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

त्योहारों के मद्देनजर अलर्ट मोड पर पुलिस, सड़कों पर उतरकर संभाल रहे ट्रैफिक व्यवस्था - भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

त्योहारों के मद्देनजर अब पुलिस विभाग भी अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है. शहर के यातायात विभाग ने त्योहारों को देखते हुए अपनी ओर से पूरी तैयारी कर ली है. बाजार में व्यवस्था न बिगड़े इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

police handling traffic system police handling traffic system
यातायात व्यवस्था संभालते पुलिसकर्मी

By

Published : Nov 6, 2020, 3:53 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 7:43 PM IST

बालोद: कोरोना संक्रमण की वजह से लागू किए गए लॉकडाउन के बाद अब त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में पुलिस प्रशासन शहर में व्यवस्था बनाने के लिए मुस्तैद नजर आ रहा है. यातायात विभाग की ओर से भी लोगों को हेलमेट और मास्क सहित यातायात के प्रति जागरूक रहने की समझाइश दी जा रही है. साथ ही चालानी कार्रवाई भी की जा रही है. यातायात प्रभारी ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर शहर के बाजार क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

यातायात व्यवस्था संभालते पुलिसकर्मी

शहर का सदर बाजार काफी भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है. यहां पर भारी वाहनों के प्रवेश से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाती है. ऐसे में यातायात विभाग ने शहर में आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है. केवल छोटे डिलीवरी वाहन ही क्षेत्र में प्रवेश कर पाएंगे. ताकि ग्राहकों और व्यापारियों को किसी तरह की दिक्कत न हो. यातायात विभाग ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों में बैरिकेडिंग कर दी है. इसके साथ ही जो भीड़भाड़ वाले क्षेत्र हैं वहां पर भी यातायात टीम की विशेष तैनाती की गई है.

यातायात व्यवस्था संभालते पुलिसकर्मी

अपराधों पर लगाम लगाने और भीड़भाड़ की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की पैदल पेट्रोलिंग

यातायात व्यवस्था में लगी पुलिस

कोविड 19 के बाद शहर के बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. इन सब के बीच यातायात व्यवस्था बाधित न हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. यातायात प्रभारी आर सिन्हा ने बताया कि वे अभी चालानी कार्रवाई के साथ लोगों को नियमों और कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. ऐसे लोग जो यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं उन्हें रोककर समझाइश भी दी जा रही है. भारी वाहनों का रूट डायवर्ट भी किया गया है. बाईपास के जरिए भारी वाहन शहर के बाहर से ही दूसरे जिलों में प्रवेश कर सकते हैं.

Last Updated : Nov 6, 2020, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details