छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद में अश्लील हरकत करते पकड़ाया कॉन्सटेबल, पुलिस ने भेजा जेल - Balod district news

Balod crime news : बालोद के लोहारा में ग्रामीणों ने आरक्षक को महिला के साथ अश्लील हरकत करते रंगे हाथों पकड़ा.जिसके बाद ग्रामीणों ने आरक्षक की पिटाई की. वहीं पुलिस को सूचना मिलन पर आरक्षक के खिलाफ मामला बनाकर उसे जेल दाखिल कराया गया (Balod police Constable sent to jail ) है. पुलिस को इस दौरान ग्रामीणों के गुस्से का सामना भी करना पड़ा. Balod district news

बालोद में अश्लील हरकत करते पकड़ाया कॉन्सटेबल
बालोद में अश्लील हरकत करते पकड़ाया कॉन्सटेबल

By

Published : Sep 16, 2022, 6:14 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 7:43 PM IST

बालोद :बालोद जिले के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जुनवानी में एक आरक्षक को महिला के साथ अवैध संबंध के शक में ग्रामीणों ने बेरहमी से पीटा (Balod police Constable caught doing obscene act) है. सुबह आरक्षक को गांव में मंच पर बैठाकर रखा गया था. कुछ लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस और ग्रामीणों के बीच धक्का-मुक्की की बात भी सामने आ रही है. आरक्षक का नाम रमेश यादव निवासी दल्ली राजहरा है जो कि डौंडी लोहारा थाने में है. पुलिस ने आरक्षक को जेल दाखिल किया (Balod crime news ) है.

कहां का निवासी है आरक्षक : स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक रमेश यादव दल्ली राजहरा का निवासी है. वर्तमान में रमेश डौंडीलोहारा थाने में तैनात है. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से गांव में महिला के घर में आना-जाना करता था. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने पहले भी आरक्षक को चेताया था. इस बार ग्रामीणों ने उसे रंगे हाथ (Balod police Constable sent to jail) पकड़ा.

पुलिस कर्मियों और ग्रामीणों के बीच धक्कामुक्की :मामले को लेकर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो ग्रामीणों के साथ धक्का-मुक्की देखने को मिली. दरअसल ग्रामीणों के मन में पुलिस आरक्षक के कारण काफी आक्रोश था. जिसके कारण पुलिस को भी इसका सामना करना पड़ा.

महिला के साथ अवैध संबंध :महिला और आरक्षक के बीच अवैध संबंध होने की बात सामने आ रही है . एक वीडियो में महिला का भाई उसे समझाता हुआ दिख रहा है कि तुम को बार-बार समझाया गया है कि यह सब हरकत मत करो. उसके बाद भी आरक्षक इस तरह की हरकत कर रहा था

आरक्षक को ग्रामीणों ने पीटा :सुबह आरक्षक को महिला के घर में पाया गया. फिर उसे घर से निकाल कर गांव में ही पीटा गया . सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक को बेरहमी से पीटने के बाद आरक्षक को मंच में बैठाकर रखा गया था जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई . लोहारा थाना प्रभारी तुल सिंह पट्टावी ने जानकारी देते हुए बताया कि ''पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की है .आरक्षक को जेल दाखिल कर दिया गया है. आरक्षक के खिलाफ लोहारा थाने में धारा 354 और 452 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है.''Balod district news

Last Updated : Sep 16, 2022, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details