छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का पालन कराने बालोद पुलिस मुस्तैद, लोगों को घरों में रहने की दी सलाह - बालोद पुलिस लोगों को दे रही समझाइश

कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन है. ऐसे में पुलिस विभाग लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है. बालोद में भी पुलिस घरों के बाहर निकलने वाले लोगों के समझाइश दे रही है और घरों में सुरक्षित रहने की अपील कर रही है.

police strictly monitering
पुलिस कर रही कड़ी निगरानी

By

Published : Apr 5, 2020, 3:45 PM IST

बालोद: देशभर में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन है. ऐसे में बालोद थाने की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ टाउन और ग्रामीण अंचलों को इसका पालन कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. बालोद थाना प्रभारी जी एस ठाकुर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

पुलिस करा रही लॉकडाउन का पालन

थाना प्रभारी ने बताया कि लगातार लोगों को समझाइश दी जा रही है कि सामाजिक दूरी बनाकर रखें, एक साथ भीड़ में कहीं भी ना आए जाएं. इसके साथ ही दुकानदारों की भी प्रॉपर मॉनिटरिंग की जा रही है.

अवैध कारोबार पर भी रखी जा रही निगरानी

बालोद थाना प्रभारी ने बताया कि शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में समझाइश दी जा रही है. इसके साथ ही पुलिस टीम की ओर से गरीबों की मदद करने के साथ ही अवैध कारोबार पर भी कड़ी निगरानी रखते हुए लगातार कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details