छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद में समाजसेवा की आड़ में हो रहा था अवैध शराब का कारोबार, आरोपी गिरफ्तार

illegal liquor smuggler बालोद पुलिस ने जिले में अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को समाज सेवी बताता था. वह कई बार प्रशासन से शराबबंदी की मांग भी कर चुका है. लेकिन अब पुलिस की कार्रवाई में शराब के साथ रंगे हाथों पकड़ाया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बताया कि साल 2011 में भी उस पर कई धाराओं में अपराध दर्ज किए गए थे.balod crime news

illegal liquor smuggler
समाजसेवा की आड़ में हो रहा था अवैध शराब का कारोबार

By

Published : Dec 12, 2022, 5:24 PM IST

Updated : Dec 13, 2022, 6:19 AM IST

समाजसेवा की आड़ में हो रहा था अवैध शराब का कारोबार

बालोद:बालोद पुलिस के साइबर सेल ने कथित समाजसेवी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को हिंद सेना का प्रदेश मुख्य संयोजक और समाजसेवी बताता है. उसके द्वारा शराबबंदी को लेकर कई बार प्रशासन से मांग की जा चुकी है. लेकिन रविवार रात हुई कार्रवाई में कथित समाजसेवी का पोल खुल गई. कुर्मी पारा निवासी आरोपी जीवन तरुण नाथ योगी को पुलिस ने 191 बोतल देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. illegal liquor smuggler

यहां हुई कार्रवाई:बालोद शहर के नयापारा बाइपास के समीप योगी भोजनालय मैं दरमियानी रात ये कारवाई हूई. जब साइबर सेल की टीम और बालोद थाने की टीम ने संयुक्त रूप से भोजनालय में दबिश दी. जहां पर शराब का जखीरा मिला. लगभग 191 देसी ्सी शराब प्लेन वहां से जब्त किया गया है. इन सब का आरोपी समाजसेवी तरुण नाथ योगी निकला. जो पूरे जिले एवं प्रदेश में खुद को समाज सेवी बताता है.

पहले से दर्ज है अपराध:अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने बताया की "अवैध शराब तस्करी के आरोपी तरूण नाथ योगी के विरूद्ध थाना बालोद में धारा 34(2) के तहत कार्रवाई किया गया है. आरोपी तरूण नाथ योगी के खिलाफ थाना बालोद में पूर्व में साल 2011 में भी कई धाराओं में अपराध दर्ज किया गया था."

यह भी पढ़ें: बालोद के डौंडीलोहारा में छात्रों का प्रदर्शन, स्कूल में शिक्षकों की कर रहे मांग


सूचना पर हुई कार्रवाई:पुलिस को सूचना मिली कि पडकीभाट जाने वाले मार्ग बाईपास रोड के योगी भोजनालय के पास कोई अज्ञात व्यक्ति भारी मात्रा में शराब रखकर बेच रहा है. जिसकी सूचना पर टीम द्वारा रेड कारवाई किया. जिसमें तरूण नाथ योगी अवैध शराब ब्रिकी करता पकड़ा गया.

Last Updated : Dec 13, 2022, 6:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details