बालोद:देश के किसान पिछले 40 दिनों से दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठे हुए हैं. जिसके सहयोग के लिए NSUI ने किसानों के समर्थन और सहयोग के लिए जिले के किसानों से एक पैली धान और 1 रुपये का सहयोग लिया. लिए गए सहयोग को एनएसयूआई कार्यकर्ता किसानों के पास भेज रहें हैं. संजरी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा ने अनाज से भरे इस वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि सरकार को अब कृषि कानून को वापस ले लेना चाहिए.
सिंघु बार्डर के किसानों के लिए बालोद NSUI ने भेजा राशन - Balod Sanjari MLA Sangeeta Sinha
NSUI ने किसानों के समर्थन और सहयोग के लिए जिले के किसानों से एक पैली धान और 1 रुपये का सहयोग लिया. विधायक संगीता सिन्हा ने अनाज से भरे इस वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
पढ़ें-बालोद :भूख हड़ताल पर बैठे रोजगार सहायक और सचिव
विधायक संगीता सिन्हा ने हरी झंडी दिखाने के साथ ही कहा कि बहुत ही खुशी की बात है कि हमारे युवा एनएसयूआई के भाइयों ने किसानों के सम्मान में एक पैली धान और एक रुपए का आर्थिक सहयोग किसानों से लिया है. उन्होंने जन-जन तक जाकर केंद्र के कृषि कानून को हमारे स्थानीय किसान भाइयों तक पहुंचाया है, उन्होंने आंदोलनरत किसानों के दर्द को समझा है और उनके सहयोग को लेकर आगे आए हैं. उन्होंने एनएसयूआई को बधाई देते हुए कहा कि युवाओं को बहुत कुछ करना है और इस दिशा में भी निरंतर आगे बढ़ रहे हैं. किसान हमारे देश की रीढ़ की हड्डी है और उसे हम सब को मजबूत रखने सदैव आगे आना है.
मेहनत लाई रंग
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष कुलदीप यादव ने बताया कि हमारी मेहनत आज रंग लाई है. हमें गर्व महसूस हो रहा है कि हम किसानों के लिए कुछ कर पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि हम यह अनाज और जो आर्थिक सहयोग किसानों के माध्यम से एकत्र हुआ है उसे उन किसानों तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि जब हम किसानों के बीच गए थे तो उनके मन में केंद्र सरकार की कृषि नीतियों को लेकर काफी आक्रोश था. इसका परिणाम है कि हाथों-हाथ सभी किसान मदद के लिए सामने आए हैं.
छात्र-छात्राओं ने किया कांग्रेस में प्रवेश
कांग्रेस सरकार की नीतियों और जिला कांग्रेस कमेटी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर कांग्रेस कमेटी युवा छात्र संगठन के किए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर बालोद जिले के कुछ छात्र छात्राओं ने कांग्रेस प्रवेश किया गया. विधायक संगीता सिन्हा ने उन्हें कांग्रेस का गमछा पहनाकर कांग्रेस प्रवेश कराया और मकर संक्रांति के अवसर पर उन्हें लड्डू भी खिलाएं.