बालोद: दिल्ली में आंदोलनरत किसानों की मदद के लिए बालोद NSUI के कार्यकर्ताओं ने एक अभियान चलाया है. अभियान के तहत 1 रुपया एक पैली धान का सहयोग स्थानीय किसानों से लिया जा रहा है. जिले के अध्यक्ष कुलदीप यादव ने बताया कि यह एक अच्छा अभियान है. इस अभियान से जुड़कर दिल्ली में आंदोलनरत किसानों की मदद कर पा रहे हैं.
NSUI के जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव ने बताया कि किसानों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. लोग 1 रुपया और एक पैली धान देकर किसानों का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वे किसानों से मिलकर इस बात की जानकारी दे रहे हैं कि केंद्र सरकार ने किसानों के साथ क्या किया है. इस लड़ाई में प्रदेश के अन्य किसान भी सामने आ रहे हैं.