बालोद :छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव अगले महीने हैं.चुनाव के दौरान विधानसभा क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है.इसी कड़ी में बालोद जिले की महिला कमांडों की भी मदद ली जाएगी.जिले के विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पहले ही जनजागरुकता अभियान चलाया जा चुका है.वहीं अब शराबियों की अकल ठिकाने लगाने वाली महिला कमांडो भी चुनावी मैदान में होंगी.लेकिन इस बार महिला कमांडो हाथों में डंडा लेकर शराबियों को पीटेंगी नहीं.बल्कि मतदान के लिए लोगों को जागरुक करेंगी.
महिला कमांडो फैला रही है जागरुकता :बालोद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा के मुताबिक इस बार बालोद जिले में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है.आम निर्वाचन 2023 में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत महिला कमांडो सदस्य कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं.