छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Balod News :सकरौद के 60 ग्रामीणों ने किया कांग्रेस ज्वाइन, विधायक कुंवर सिंह निषाद ने किया सम्मान

Balod News बालोद जिले के गुंडरदेही में 60 ग्रामीणों ने कांग्रेस की सदस्यता ली.जिसके बाद स्थानीय विधायक कुंवर सिंह निषाद ने सभी ग्रामीणों का अपने कार्यालय में सम्मान किया.

Balod News
विधायक कुंवर सिंह निषाद ने किया सम्मान

By

Published : Jul 29, 2023, 2:17 PM IST

बालोद :छत्तीसगढ़ में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ग्रामीण इलाकों में जाकर जन-जन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचा रही है.साथ ही साथ ग्रामीण स्तर पर अपनी टीम मजबूत कर रही है.इसी कड़ी में गुंडरदेही के ग्राम पंचायत सकरौद के 60 ग्रामीणों ने सेक्टर प्रभारी यशवंत देशमुख और पीयूष देशलहरा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की.

गुंडरदेही विधायक ने नए सदस्यों का किया स्वागत :ग्रामीणों की माने तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया है. इस दौरान क्षेत्र के लोकप्रिय नेता, संसदीय सचिव और गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने अपने कार्यालय में सभी नए सदस्यों का गमछा पहनाकर स्वागत किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पुनः कांग्रेस सरकार की सरकार बनाना है.

''छत्तीसगढ़ सरकार के कार्यों से पूरा देश प्रभावित है. किसान, मजदूर, नौकरी पेशा, छोटे व्यवसायियों सभी को अलग-अलग योजनाओं के जरिए राहत पहुंचाई जा रही है. युवाओं, गृहणियों को राज्य सरकार की नीतियों से फायदा पहुंच रहा है. इससे नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खुशहाली का माहौल है. कांग्रेस के प्रति लोगों में आर्कषण बढ़ रहा है. लोग कांग्रेस से जुड़ कर काम करना चाह रहे हैं.'' कुंवर सिंह निषाद, विधायक गुंडरदेही


सीएम भूपेश ने छत्तीसगढ़ को दी अलग पहचान :इस अवसर पर युवा कांग्रेस नेता पीयूष देशलहरे ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच छत्तीसगढ़िया संस्कृति को आगे बढ़ाना है. ऐसा प्रयास अभी तक किसी ने नहीं किया. सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ी भाषा, खान-पान, लोक कला, संस्कृति, खेलकूद को बढ़ावा देने और उसे छत्तीसगढ़ के बाहर भी पहचान दिलाने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत हैं. जिससे छत्तीसगढ़ के लोगों को अलग पहचान मिली है.

BJP National Team Announced : मिशन 2024 के लिए बीजेपी की नई टीम घोषित, छत्तीसगढ़ से रमन, सरोज और लता बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के 21 सांसद हिंसा प्रभावित राज्य मणिपुर पहुंचे

किन लोगों ने किया कांग्रेस प्रवेश :राधेश्याम,ईश्वरलाल यदु, दुखूराम मोहनलाल उमेंद्र कोसरिया, मोहनलाल ,प्रेम सिंह, जागेश्वर ठाकुर तरुण साहू ,नारद देशमुख ,बबलू साहू ,गोपाल आडिल ,पुकेश सारथी, पुकेश नेताम तेजराम नेताम उमेश देशमुख धर्मेंद्र यादव शोभा यादव रूपेंद्र यादव गोवर्धन देवांगन, चिमन हिरवानी, जितेंद्र साहू, भूषण लाल, यशवंत कुमार, डोमार सिंह, लालाराम, गणेश राम, मंगल डेहरी टेकराम नेताम, मुकेश, हेमंत साहू, नारायण, वीरू साहू, शुभम देशमुख ,रूपेंद्र साहू, देव कुमार, जानू देशमुख, देवराज साहू, अशोक साहू, तीरथ देशमुख कांग्रेस में शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details