Kharkhara Dam In Balod: बालोद में किसानों को बड़ी राहत, संसदीय सचिव ने खोला खरखरा बांध का गेट - balod News
Kharkhara Dam In Balod बालोद में किसानों को बड़ी राहत मिली है. संसदीय सचिव ने खरखरा बांध का गेट खोल दिया है. इससे किसानों की जल संबंधी समस्या खत्म हो गई है. पानी की कमी से खेती में हो रही दिक्कत किसानों की खत्म हो गई है.
बालोद में किसानों को बड़ी राहत
By
Published : Aug 9, 2023, 9:12 PM IST
खोला गया खरखरा बांध का गेट
बालोद:बालोद में किसानों को सूखे से राहत मिली है. दरअसल, छत्तीसगढ़ के संसदीय सचिव और विधायक कुंवर सिंह निषाद ने किसानों की समस्या सुनने के बाद खरखरा बांध का गेट खोल दिया है. इससे खेतों के लिए पानी छोड़ा जाएगा. विधायक ने क्षेत्र के किसानों को भरोसा दिलाया है कि जब तक पर्याप्त पानी मिल नहीं जाता तब तक नहर से पानी देते रहेंगे. पानी छोड़े जाने की जानकारी पाते ही किसान अपने-अपने खेतों तक पानी पहुंचाने में जुट गए हैं.
किसान का बेटा ही समझ सकता है किसानों का दर्द:किसानों की मानें तो क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह निषाद किसान का बेटा हैं. इसलिए उन्हें किसानों की फिक्र है. विधायक रात-रात भर क्षेत्र का दौरा कर जनता की सेवा में लगे रहते हैं. अभी किसानों की बड़ी समस्या पानी थी, जिसे विधायक ने दूर कर दिया.
धान की बोवाई के बाद जितना पानी चाहिए था, उतना नहीं मिल पाया है. जिनके पास बोर है, वे तो सिंचाई कर ले रहे हैं. लेकिन जिनके पास बोर नहीं है, वे सूखे की मार झेल रहे थे. जब यह बात संसदीय सचिव को पता चली तो उन्होंने सिंचाई विभाग को पत्र लिखा. आज खुद उन्होंने बांध का गेट खोल कर पानी की समस्या को दूर कर दिया है.-रामचंद्र पटेल, किसान
65 गांव के लोगों को राहत: सिंचाई विभाग के एसडीओ अजय सोनी की मानें तो बड़गांव से मोहंदीपाठ क्षेत्र तक 65 गांव के 10,000 से अधिक किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाया जा रहा है. इससे 12, 145 हेक्टेयर में सिंचाई होगा. अभी 250 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जैसे-जैसे पानी आगे बढ़ेगा, 400 क्यूसेक तक खोला जाएगा. बता दें कि इनका लक्ष्य है कि जब तक अंतिम खेतों तक पानी नहीं पहुंच जाता, तब तक किसानों को पानी दिया जाएगा.