Balod Environmental Park Inauguration: बालोद में मंत्री मोहम्मद अकबर ने किया पर्यावरण पार्क का शुभारंभ, अधिकारियों के दिए ये निर्देश
Balod Environmental Park Inauguration बालोद में मंत्री मोहम्मद अकबर ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान अधिकारियों को कई निर्देश दिए. साथ ही बालोद के पर्यावरण पार्क का शुभारंभ किया. बता दें कि ये पार्क वन विभाग की ओर से बनाया गया है.
बालोद में मंत्री मोहम्मद अकबर ने किया पर्यावरण पार्क का शुभारंभ
By
Published : Aug 7, 2023, 10:02 PM IST
बालोद में मंत्री मोहम्मद अकबर ने किया पर्यावरण पार्क का शुभारंभ
बालोद:छत्तीसगढ़ के वन मंत्री और बालोद के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर आज प्रभारी मंत्री बनने के बाद बार बालोद पहुंचे. यहां सबसे पहले कांग्रेस भवन में उनका जोरदार स्वागत किया गया. इसके बाद वन विभाग की ओर से बनाए गए पर्यावरण पार्क का उद्घाटन भी किया गया. मंत्री मोहम्मद अकबर ने वन विभाग के इस काम की काफी तारीफ की और पर्यावरण पार्क का दौरा कर जिले के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की.
कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत:जिले में विधायक संगीत सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री अकबर का भव्य स्वागत किया. इस दौरान मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि "शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का निर्धारित समयावधि में क्रियान्वयन सुनिश्चित की जाए. ताकि आम जनता को इनका समुचित लाभ मिल सके." उन्होंने अधिकारियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल सके, इसके लिए जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. प्रभारी मंत्री ने वनमण्डलाधिकारी को निर्माण काम से जुड़े वन विभाग से संबंधित प्रकरणों को तुरंत उनके सामने पेश करने के निर्देश दिए.
बालोद में प्रशासन का काम बहुत अच्छा है. सभी विभागों के काम से मैं संतुष्ट हूं. कुछ काम जो बारिश के कारण रुके हुए हैं, वो जल्द ही पूरे हो जाएंगे.-मोहम्मद अकबर, छत्तीसगढ़ के वन मंत्री
15 दिन में शिक्षकों की भर्ती:बैठक में प्रभारी मंत्री ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत जिले के कृषकों को अब तक प्राप्त कुल राशि के बारे में जानकारी ली. इसके अलावा गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गौठानों में अब तक की कुल गोबर खरीदी और गोबर बिक्री के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना की समीक्षा करते हुए इस योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए. आम लोगों को जरूरी दवाइयों की उपलब्धता एवं स्वास्थ्य जांच भी सुनिश्चित कराने को कहा. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों के कार्यों की समीक्षा करते हुए शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया की जानकारी ली. बैठक में कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने 15 दिनों के भीतर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने की जानकारी दी.
सड़क निर्माण की समीक्षा:प्रभारी मंत्री ने जिले में सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने वर्षा ऋतु के मद्देनजर सड़कों का मरम्मत एवं गढ्ढे भराव आदि के कार्य को विशेष प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए.इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की.