छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Maniling Shivmahapuran Katha In Chhattisgarh: शिव महापुराण कथा के पांचवें दिन बोले पंडित प्रदीप मिश्रा-'जो दावा करे दुख मिटाने का, वो नकली है'

Maniling Shivmahapuran Katha In Chhattisgarh बालोद के ग्राम जुंगेरा रानीतराई में पंडित प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण कथा वाचन चल रहा है. पांचवें और अंतिम दिन बालोद जिले के लगभग 7 लाख शिव भक्त कथा में शामिल हुए. पुलिस और प्रशासन के सहयोग से भक्तों की राह आसान हुई. पंडित प्रदीप मिश्रा ने शिव की महिमा का बखान करते हुए असली और नकली संतों में अंतर बताया. Sehore Wale Pandit Pradeep Mishra

Sehore Wale Pandit Pradeep Mishra
कथा में शिव महिमा का बखान करते पंडित प्रदीप मिश्रा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 29, 2023, 4:09 PM IST

शिव महापुराण कथा का वाचन करते पंडित प्रदीप मिश्रा

बालोद:ग्राम जुंगेरा रानीतराई में आयोजित मणिलिंग शिवमहापुराण कथा 25 अगस्त से चल रही है. पंडित प्रदीप मिश्रा को सुनने के लिए लाखों भक्त बालोद पहुंचते रहे. शिव महापुराण कथा के अंतिम दिन करीब सात लाख शिवभक्तों के पहुंचने का दावा किया गया. कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने भगवान शिव की महिमा का बखान किया. दुख से भरे संसार में साधु संतों के मार्गदर्शन की महत्ता भी बताई. साथ ही कहा, "जो दावा करे दुख मिटाने का, वो नकली है. क्योंकि जो असली है, वो आपके दुखों को मिटाने का दावा नहीं करेगा. वो आपके जीवन को समझाएगा कि इंसान का शरीर संसार में आया है तो दुख मिलेगा. लेकिन भगवान पर भरोसा रखना, सब ठीक हो जाएगा."

व्यवहार और आचरण से देनी चाहिए प्रेरणा:शिवभक्तों को आचरण की शुद्धता बताते हुए प्रदीप मिश्रा ने कहा कि, "शब्दों से प्रेरणा देने वाला यहां हर कोई मिल जाएगा, लेकिन अपने व्यवहारों और अपने आचरण से प्रेरणा देने की कोशिश करनी चाहिए. जो हम दूसरों को सिखाते हैं, वो स्वयं हमें ग्रहण करना चाहिए. जो राम के आचरण को अपनाएगा वो राम कथा सुनाएगा, जो नारायण की कथा को स्वयं पर उतारे वो उनकी कथा कहेंगे और जो शिव तत्व को अपनाएंगे वो शिव महापुराण सुनाएंगे."

ईश्वर भक्ति में लीन तपस्वी लोगों से रहते हैं दूर-प्रदीप मिश्रा:कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने संत जीवन का बखान करते हुए कहा कि गुरुदेव केवल रास्ता दिखाते हैं, मंजिल तक पहुंचाते हैं. जब कोई घर का बेटा विधायक, सांसद या मंत्री बने या फिर सचिव बने तो वो घर में समय नहीं दे पाता. उसका जीवन उन कामों में लग जाता है. ठीक वैसे ही साधु, संत, तपस्वी जब अपना जीवन शिव भक्ति में, कृष्ण भक्ति में, ईश्वर की भक्ति में लगा दे तो वह लोगों से दूर रहता है. क्योंकि अगर वह लोगों के बीच गया तो उसका ध्यान भक्ति में कैसे रहेगा, इसलिए उन्हें अकेला छोड़ देना चाहिए.

"शिव की पूजा करें, जीवन भर मिलेगी सत्ता":चुनावी साल को लेकर भी कथावाचकपंडित प्रदीप मिश्रा ने भक्ति की राह दिखाई. प्रदीप मिश्रा ने कहा कि, "अभी चुनाव का समय है. नेता टिकट के लिए राजनेताओं के पैर पड़ रहे हैं. एक बार भगवान शिव के चरणों में डूब जाओ, जीवनभर का सत्ता और राजयोग मिल जाएगा. शिव की भक्ति से भगवान जिंदगी में चार चांद लगा देते हैं. भोले राजयोग से लेकर सब कुछ देगा. सत्ता केवल 5 वर्षों का रहता है लेकिन यहां शिव का राजयोग जीवन भर रहता है."

जब हम स्वयं बदलेंगे तब हम औरों को बदल सकते हैं. इसलिए दुनिया को बदल सकें या नहीं, अपने आप को बदलना चाहिए. -पंडित प्रदीप मिश्रा, कथावाचक

Pradeep Mishra Praised Chhattisgarh :छत्तीसगढ़ में बरसती है बाबा की कृपा, राघव का ननिहाल और मां कौशल्या का मायका है छत्तीसगढ़ :पंडित प्रदीप मिश्रा
Pitru Paksha : पितृ पक्ष में नहीं करने चाहिए इस तरह के कार्य, वरना पितर हो जाते हैं नाराज
ऐसे शुरू हुयी थी पितृ पक्ष में कौए को भोज देने की परंपरा, देते हैं शुभ-अशुभ के संकेत

'जितने भी ग्रह हैं, हर जगह शंकर': चंद्रमा पर चंद्रयान-3 की लैंडिग को लेकर कथावाचकपंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा, "चंद्रयान ने कहा, वहीं भी कंकर है. कंकड़ है मतलब शंकर हैं. संसार में जितने भी ग्रह हैं, हर जगह कंकड़ है. मतलब सर्वस्व शंकर हैं."

आपको वही करना है जो आपका मन करे-प्रदीप मिश्रा: भक्तों पर भगवान शंकर की कृपा को लेकर प्रदीप मिश्रा ने कहा कि शिव जी तो हर जगह हैं. उनकी एक सबसे अच्छी बात है कि वो भक्तों का इंतजार करते हैं. हिमांचल की पुत्री भगवान शंकर से ब्याह करना चाहती है. सबने समझाया कि उनसे ब्याह मत करो. और भी बहुत अच्छे अच्छे वर मिलेंगे. लेकिन पार्वती जी ने इस कान से सुना और उधर से निकाला. क्योंकि भगवान शिव से उनका चित्त जुड़ा हुआ था. ऐसे ही आप मंदिर जाएंगे तो आपको पूछने, मना करने वाले लोग मिलेंगे पर आपको वही करना है जो आपका मन करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details