Leopard In Balod : बालोद में कलेक्टर दफ्तर के पास तेंदुआ दिखने से मचा हड़कंप, इलाके में लोगों की आवाजाही की गई बंद
Leopard In Balod बालोद कलेक्टोरेट के पास आधी रात को राहगीरों ने तेंदुआ देखा.जिसके बाद वनविभाग और जिला प्रशासन की टीम अलर्ट हो गई है. जिस इलाके में तेंदुआ देखा गया है. वहां प्रशासन ने लोगों की आवाजाही को बंद करा दिया है.
कलेक्टर दफ्तर के पास दिखा तेंदुआ
By
Published : Aug 14, 2023, 3:03 PM IST
|
Updated : Aug 14, 2023, 10:46 PM IST
बालोद में तेंदुए ने मचाया हड़कंप
बालोद : जिला मुख्यालय झलमला घोटिया चौक के पास तेंदुए की चहल कदमी देखी गई है. रविवार रात कलेक्टर दफ्तर से 500 मीटर दूरी पर सड़क के बीचो बीच एक तेंदुआ देखा गया. राहगीरों ने तेंदुए की तस्वीर अपने मोबाइल के कैमरे में कैद की. इसके बाद वीडियो वन विभाग तक पहुंचा. जानकारी लगते ही वन विभाग,पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन एक्टिव हुआ. सूचना के बाद मौके पर बालोद थाना प्रभारी रविशंकर पाण्डेय, रेंजर जेआर जोगन्स अपनी टीम के साथ पहुंचे.
कैसे बनाया गया वीडियो ? : आपको बता दें कि कुछ लोग तांदुला जलाशय की ओर जा रहे थे.तभी गाड़ी की रोशनी में उन्हें झाड़ियों के बीच तेंदुआ नजर आया. तेंदुआ लाइट पड़ने के बाद भी मौके से नहीं भागा. इसलिए लोगों ने उसकी तस्वीर और वीडियो अपने कैमरे में कैद करना शुरु किया.थोड़ी देर बाद तेंदुआ झाड़ियों के अंदर छिप गया.यह क्षेत्र घने जंगलों से लगा है. कलेक्टोरेट का निर्माण तांदुला जलाशय के किनारे किया गया है.जलाशय में अक्सर जंगली जानवर पानी पीने के लिए आते हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि तेंदुआ पानी की तलाश में जलाशय के करीब आया होगा.
''राहगीरों ने तेंदुआ देखने के बाद वन विभाग और पुलिस प्रशासन को सूचना दी.इनपुट पाकर बालोद थाने की टीम मौके पर पहुंची.तेंदुए से दूर रहने के लिए आसपास के लोगों को समझाया गया.लगभग एक से डेढ़ घंटे तक रोड को ब्लॉक कर दिया गया था.ताकि तेंदुआ उस जगह से निकलकर वापस जंगल में लौट सके.''- रविशंकर पाण्डेय,थाना प्रभारी बालोद
वन विभाग और पुलिस प्रशासन अलर्ट :शहरी आबादी के पास तेंदुए की आमद के कारण एहतियातन वन विभाग और पुलिस प्रशासन टीम ने झलमला घोटिया रास्ते को बंद करा दिया है.साथ ही साथ लोगों से अपील की गई है कि इस क्षेत्र के जंगल में ना जाए.जिस जगह पर तेंदुआ देखा गया है.उसे बीट क्रमांक 248 जोगी राव क्षेत्र कहा जाता है.
रोड को कराया गया बंद :रास्ते में तेंदुआ देखे जाने की सूचना राहगीरों ने पुलिस और वन विभाग को दी थी. जिसके बाद पूरा प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया. जिस जगह पर तेंदुआ दिखा था वहां के दोनों छोर के रोड को ब्लॉक किया गया था.रास्ते में लाइट की व्यवस्था ना होने के कारण राहगीरों को इस रास्ते पर आवाजाही करने से रोका गया.वहीं रात भर वनविभाग की टीम तेंदुए की लोकेशन ट्रैस करती रही.