छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dalli Mines Accident: दल्ली प्लांट में बड़ा हादसा, मालगाड़ी पर गिरा कंवेयर बेल्ट - दल्ली माइंस

Dalli Mines Accident बालोद के दल्ली राजहरा प्लांट में बड़ा हादसा हो गया है. दल्ली माइंस में पटरी पर खड़ी मालगाड़ी के ऊपर कन्वेयर बेल्ट गिर गया. जिससे मालगाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है. इस हादसे की वजह से उत्पादन का काम भी रूक गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 31, 2023, 1:48 PM IST

बालोद: बुधवार रात को जिले के दल्ली प्लांट में बड़ा हादसा हो गया. दल्ली माइंस में कन्वेयर बेल्ट 16 और 17 अधिक भार होने पर धराशायी हो गया. जिससे नीचे पटरी पर खड़ी मालगाड़ी को भारी नुकसान पहुंचा है. राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं लगी. फिलहाल प्लांट में उत्पादन ठप है. मामला दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र का है.

दल्ली माइंस में कैसे हुआ हादसा: दल्ली प्लांट में रेलवे ट्रैक के ऊपर से जाने वाला कन्वेयर बेल्ट 16 और 17 अचानक टूट गया. जो वहां खड़ी मालगाड़ी पर गिर गया. हादसे में मालगाड़ी की 2 बोगियां क्षतिग्रस्त हुई हैं. हालांकि घटना के वक्त वहां पर कोई व्यक्ति नहीं खड़ा था, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई है. धमाके जैसी आवाज से प्लांट में काम कर रहे कर्मचारी घबरा गए.

दल्ली प्लांट में हादसे की क्या है वजह? : दल्ली प्लांट का उत्पादन पूरी तरह से बंद हो चुका है. घटना की वजह कन्वेयर बेल्ट का जर्जर होना बताया जा रहा है. स्पीलेज मटेरियल का अधिक भार होना भी हादसे की वजह हो सकती है. कन्वेयर बेल्ट के आस पास में स्पिलेज मटेरियल का जमाव ज्यादा हो गया था. जिन्हें की लंबे समय से साफ नहीं किया गया था. जिसकी वजह से पुराना और जर्जर हो चुका बेल्ट ऊपर कई टन माल जमा का भार नहीं सह पाया और यह हिस्सा टूटकर गिर गया. नीचे मालगाड़ी रखा हुआ था, जो उसके चपेट में आ गया.

Fire Broke In Bhilai Steel Plant: भिलाई स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस में लगी आग, फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी
बीएसपी में फिर हादसा , इस बार करोड़ों स्वाहा
भिलाई स्टील प्लांट में हुए हादसे में झुलसे श्रमिकों में एक की मौत

प्रबंधन की उदासीनता बनी वजह: बता दें, अभी भी प्लांट की कई हिस्सों में इस प्रकार का मटेरियल जमा हुआ है. जिसमें की कर्मचारी कार्य करते हैं. गनीमत रही कि हादसे के वक्त रेलवे ट्रैक पर कोई भी नहीं था. वरना जनहानि होने की संभावना थी. लेकिन इस हादसे में प्रबंधन की उदासीनता साफ नजह आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details