CM Bhupesh Attacks On PM Modi :पीएम मोदी के क्षेत्र का किसान 1200 में बेच रहा धान, हम दे रहे 2100, कौन ज्यादा खुशहाल : सीएम भूपेश - पीएम मोदी
CM Bhupesh Attacks On PM Modi बालोद में सीएम भूपेश बघेल ने संकल्प शिविर के अंतर्गत बूथ स्तर कार्यक्रम में शिरकत की.इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा.सीएम भूपेश बघेल ने दावा किया कि देश के प्रधानमंत्री जिस इलाके से चुनाव जीते वहां के किसानों को 12 सौ रुपए क्विंटल धान बेचना पड़ता है. जबकि छत्तीसगढ़ के किसान 2100 में बेच रहे. ऐसे में कौन ज्यादा खुशहाल हैं.
पीएम मोदी पर सीएम भूपेश का हमला
By
Published : Aug 19, 2023, 10:40 PM IST
पीएम मोदी पर सीएम भूपेश का हमला
बालोद : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालोद विधानसभा के करकाभाट संकल्प शिविर में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.इस दौरान सीएम भूपेश ने हजारों कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाई. सीएम भूपेश ने इस दौरान कहा कि हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे. पार्टी से जिसे भी प्रत्याशी बनाया जाएगा. उसको विजयी बनाने के लिए हमेशा कार्य करेंगे. इस दौरान संगीता सिन्हा ने कविता सुनाई तो मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए बनारस के किसानों की तुलना में छत्तीसगढ़ के किसानों को 2100 रुपए क्विंटल के साथ खुशहाल बताया.
महिलाओं को सम्मान देने का काम कांग्रेस ने किया :सीएम भूपेश बघेल ने इस दौरान कहा कि मतदान के अधिकार से लेकर महिलाओं का अधिकार, महिलाओं को संपत्ति रखने का अधिकार नहीं था. धान का समर्थन मूल्य इंदिरा जी के समय आया. बैंक में आम जनता को ले जाने का काम इंदिरा जी ने किया. जब भी कांग्रेस को मौका मिला. आम जनता को मजबूत बनाने का काम किया. केन्द्र ने चावल खरीदने से मना किया तो हमने चावल की नीलामी की प्रति क्विंटल 600 से लेकर 700 तक का नुकसान हुआ.हमने समय समय पर बोनस दिया. कल 20 अगस्त को 12 बजे बटन दबाऊंगा फिर पैसा जाएगा. किसानों की मांग पर हमने 20 क्विंटल धान खरीदने का निर्णय लिया.
'' हम 2100 रुपए क्विंटल में धान खरीद रहे हैं और एक तरफ मोदी जी बनारस से चुनाव लड़ते हैं. वहां तो किसान 1200 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान बेचते हैं. अब बताइए पीएम मोदी के क्षेत्र की जनता खुश है या हमारे छत्तीसगढ़ की जनता खुश है. वो तो प्रधानमंत्री हैं. हमने उनसे बेहतर काम किया. उन्होंने केवल अफवाह फैलाने का काम किया. भाजपा कहती है गाय और राम पर दोनों केवल दिखावा है. वो सेवा करना नहीं चाहते. 35 किलो चावल केवल छत्तीसगढ़ में मिल रहा है. पहले छत्तीसगढ़ की चर्चा देश दुनिया में नक्सली हमले की होती थी. अब चर्चा नरवा गरवा घुरवा बाड़ी कर्जमाफी की होती है.'' भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़
विधायक संगीता सिन्हा ने सुनाई कविता :विधायक संगीता सिन्हा ने इस दौरान कहा कि ये वो कार्यकर्ता हैं. जिनकी बदौलत हम विधायक बने हैं. सरकार बनी है. हमने बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की एक टीम बनाई जो बेहद सक्रियता काम कर रहे हैं. हम दौरा करते हैं पर हमारे बूथ के कार्यकर्ता गांव गांव गली गली हमारे सरकार की योजनाओं को जनता तक लेकर जाते हैं. विधायक संगीता ने इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सम्मान में एक कविता का गायन भी किया.
सीएम के आरोपों पर बीजेपी की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन बीजेपी लगातार बघेल सरकार पर धान खरीदी में गड़बड़ी का आरोप लगाती आई है. पीएम मोदी ने खुद रायपुर की रैली में कहा था कि मोदी सरकार धान खरीदी का पैसा किसानों को देती है. BJP ने दावा किया था कि धान खरीदी के लिए 80 फीसदी पैसा केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से दिया जाता है. इस मामले पर बीजेपी और कांग्रेस में जमकर सियासी घमासान हुआ था. अब देखना होगा कि कांग्रेस के इन आरोपों पर बीजेपी किस तरह हमला करती है.