छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Balod News: बालोद में पानी के टब में डूबने से डेढ़ साल के बच्चे की हुई मौत - रनचिरई थाना

Balod News: बालोद में पानी के टब में डूबने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई. बच्चे को परिजनों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया.

Balod News
डूबने से डेढ़ साल के बच्चे की हुई मौत

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 4, 2023, 10:07 PM IST

बालोद:बालोद में पानी से भरे टब में डूबने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई. बच्चा खेलते-खेलते टब के पास चला गया था. आनन-फानन में परिजनों ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये है पूरा मामला:पूरा मामला बालोद जिले रनचिरई थाना क्षेत्र का है. यहां बोदल गांव में एक बच्चा पानी के टब में डूब कर मर गया. जिस समय बच्चा खेल रहा था. उस समय उसके आसपास कोई नहीं था. पानी भरे टब में डेढ़ साल का बच्चा खेलते-खेलते गिर गया. जब तक घरवालों को पता चला, तब तक काफी देर हो चुकी थी. परिजनों में देखा तो बच्चा डूब चुका था. इसके बाद परिजन बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

टब में डूबने के बाद बच्चे को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल से थाने में सूचना दी गई. जिसके बाद हमने मामले की जांच शुरू की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.-इंदिरा वैष्णव, थाना प्रभारी

पति ने पत्नी और बच्चों पर धारदार हथियार से किया हमला, एक बच्चे की मौत, खुद भी कर ली आत्महत्या
Child Dies In Bee Attack: गौरेला पेंड्रा मरवाही में आंगनबाड़ी के टॉयलेट में मधुमक्खियों का छाता, 5 साल के बच्चे की मौत के बाद मां ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर लगाया बड़ा आरोप
Watch Video: अंधविश्वास में गई एक माह की बच्ची की जान, जानें कैसे

बता दें कि बच्चे की मौत से पूरे परिवार में शोक का माहौल है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details