Mohan Mandavi Statement On Train Cancellation: बीजेपी सांसद मोहन मांडवी का बयान, बिजली कटौती के कारण हो रही ट्रेनें कैंसिल, कांग्रेस ने किया पलटवार - Mohan Mandavi statement
Mohan Mandavi Statement On Train Cancellation:बीजेपी सांसद मोहन मांडवी ने लगातार हो रही ट्रेन कैंसिल पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में बिजली कटौती के कारण लगातार ट्रेनें कैंसिल हो रही है. बीजेपी के इस बयान पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. कांग्रेस ने भाजपा पर दूसरों पर आरोप थोपने की बात कही है.
बालोद:छत्तीसगढ़ में लगातार रद्द हो रही ट्रेनों के विरोध में कांग्रेस एक बड़े प्रदर्शन की तैयारी कर रही है. इस बीच कांकेर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद मोहन मंडावी ने कांग्रेस सरकार पर ही बड़ा आरोप लगा दिया है. दरअसल, सांसद मोहन मंडावी ने कहा है कि बघेल सरकार पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध नहीं करवा पा रही है, जिसके कारण ऐसे हालात पैदा हो रहे हैं और ट्रेनें रद्द हो रही है. मोहन मंडावी के आरोप पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. कांग्रेस ने कहा है कि इनकी आदत है दूसरों पर गलतियों को थोपना.
मोहन मंडावी का बयान: सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि "हमारे कार्यकाल में जितना रेलवे का विस्तार और विकास हुआ है. उतना कभी नहीं हुआ था. बालोद की बात करें तो 15 करोड़ रुपए का मॉडल स्टेशन स्वीकृत हुआ है. विशाल रेलवे ओवरब्रिज बनने वाले हैं. वनांचल में भी ट्रेन के विस्तार को लेकर युद्ध स्तर पर काम हुआ है. " भाजपा सांसद ने क्षेत्र में रेलवे में हुए कई विकास को गिनाया.
कांग्रेस ने किया पलटवार:सांसद के आरोपों पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. बालोद नगर पालिका के अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी के सांसद से लेकर मंत्री और प्रधानमंत्री अपनी गलतियों को दूसरों पर थोपना जानते हैं. अपनी नाकामी को छुपा रहे हैं. परिवहन के नाम पर यात्री गाड़ियों को रोका जा रहा है. यहां पर केवल उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का काम भाजपा कर रही है."
कांग्रेस रेलवे के खिलाफ करेगी आंदोलन: दरअसल कांग्रेस ने रेलवे के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाई है. इसके अनुसार इसी महीने 9 सितंबर से कांग्रेस का आंदोलन शुरू हो जाएगा. सबसे पहले 9 सितंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में रेलवे अधिकारियों को कांग्रेस ज्ञापन सौंपेंगे. 10, 11 और 12 सितंबर को पम्पलेट-पोस्टर वितरण और चस्पा कार्यक्रम रखा गया है. इसके बाद यदि केंद्र सरकार नहीं मानी तो 13 सितंबर को प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशनों पर रेल रोको आंदोलन किया जायेगा. इसे लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सभी जिला कांग्रेस कमेटी को निर्देश दिया है.