बालोद:छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी चुनावी तैयारी में जुट गई है. इसके साथ ही बाजेपी अपने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट कर चुनावी मैदान में उतरने की कोशिश कर रही है. इसी क्रम में बीजेपी ने बालोद के चार मंडलों से निष्कासित 17 कार्यकर्ताओं का निष्कासन समाप्त कर दिया है.
BJP Appease Angry Workers: चुनाव के पहले रूठों को मनाने में जुटी बीजेपी, निष्कासित 17 कार्यकर्ताओं का निष्कासन किया रद्द - भारतीय जनता पार्टी
BJP Appease Angry Workers विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के ऐलान के बाद भाजपा अपने नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने में जुटी है. बीजेपी ने बालोद के चार मण्डलों से निष्कासित कार्यकर्ताओं का निष्कासन निरस्त करने का आदेश जारी किया है. इनमें पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले ज्यादातर लोग शामिल हैं. Chhattisgarh Elections 2023
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 13, 2023, 2:33 PM IST
नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने में जुटी बीजेपी: भारतीय जनता पार्टी ने बालोद जिले से 3 विधानसभा सीटों से प्रत्याशियों की घोषणा की है. अब बीजेपी यहां पर अपने रूठे और भाजपा से दूर हो चुके कार्यकर्ताओं को मनाने में जुट गई है. जिनका निष्कासन निरस्त करने का आदेश जारी किया गया है. इनमें पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले लोग भी शामिल हैं.
बालोद जिला अध्यक्ष ने जारी किया आदेश:बालोद भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने सभी 17 कार्यकर्ताओं का निष्कासन बहाली आदेश जारी किया है. माना जा रहा है कि चुनावी साल में पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य यह फैसला लिया गया है. इनमें बालोद के युसुफ खान, असीम दीवान, राजेश सोनी शामिल हैं. अर्जुन्दा से लीलेश्वर ठाकुर, चंद्रिका देवांगन, योगेश देवांगन, कीर्ति उके, शत्रुघन यादव, नेमित यादव, संतोषी यादव, पोषण यादव शामिल हैं. वहीं डौंडी लोहारा से प्रेमचंद भंसाली और दल्ली राजहरा से संतोष देवांगन, टी ज्योति, कुमारी रावटे, रमणी बाघ, दीपिका सपहा शामिल हैं. यह जानकारी जिला भाजपा उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी राकेश यादव ने दी है.