बरसते पानी के बीच मनाई गई भारत जोड़ो यात्रा की वर्षगांठ बालोद : कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की थी. इस यात्रा की आज पहली वर्षगांठ है.जिसे लेकर पूरे प्रदेश में कई जगहों पर कांग्रेसियों ने पदयात्रा निकाली.इसी कड़ी में बालोद जिला कांग्रेस कमेटी ने भी पदयात्रा का आयोजन किया.जिसमें बारिश के बीच कांग्रेस विधायक और स्थानीय कार्यकर्ता शामिल हुए.
भारत जोड़ो यात्रा से विपक्ष हुआ चिंतित :इस दौरान संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी की 4 हजार किलोमीटर की यात्रा से विरोधी चिंता में पड़ गए हैं. विपक्ष को आज इस यात्रा को लेकर चिंतन करना पड़ रहा है. आज कन्याकुमारी से कश्मीर तक आयोजित की गई भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ है.
''भारत जोड़ो यात्रा कोई स्क्रिप्टिंग वाली यात्रा नहीं थी. यह एक अपने मन से चलने वाली यात्रा थी. रास्ते में जो मिला उनसे मिलते गए नफरत को तोड़कर प्यार जोड़ते गए. शायद इसीलिए यह यात्रा शत प्रतिशत सफल हुई है.इसका असर भी पूरे देश में देखने को मिल रहा है. नफरत के इस बाजार में अब मोहब्बत बरकरार है.''संगीता सिन्हा, विधायक
भारत जोड़ो यात्रा नहीं हुई खत्म :जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा खत्म नहीं हुई है. बल्कि यह फिर से शुरु हुई है. नफरत छोड़ो भारत जोड़ो के संदेश के साथ कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता सड़क पर उतरा है. जिस तरीके से राहुल गांधी ने पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से एक नया अध्याय जोड़ा है, उसका परिणाम देखने को जरूर मिलेगा.