बालोद: नगर पालिका को विभिन्न विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ 70 लाख रुपए की सौगात मिली है. पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा का कहना है कि 'सरकार बदली है शहर का विकास भी होने लगा है. पिछले 4 साल में भाजपा सरकार ने शहर के विकास को रोकने का काम किया. अगर कुछ मिल भी जाता था तो उसे जिला प्रशासन के माध्यम से षड्यंत्र कराकर रोक दिया जाता था'.
⦁ विकास कार्य के लिए पालिका को मिले रुपए आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए यह मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकते हैं. इस सवाल पर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा का कहना है कि 'हम शहर के विकास को लेकर संकल्पित हैं, हम अभी चुनाव मोड में नहीं आए हैं. चुनाव मोड में तब आएंगे जब यहां आदर्श आचार संहिता लगेगी.'
⦁ बालोद नगर पालिका अध्यक्ष ने विकास कार्यों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की थी, जिसके तहत महत्वपूर्ण विकास कार्यों को शासन से स्वीकृति दी गई है.