बालोद: प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान प्रशासन लोगों तक राशन और खाना पहुंचाने का काम कर रहा है. ऐसे में मदद के लिए छोटे-बड़े कई डोनेशन भी दिए जा रहे हैं. इसी क्रम में नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने अध्यक्ष निधि से ढाई लाख रुपए का राशन उपलब्ध कराया है. जिसे नगर पालिका के वालंटियर जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं.
अध्यक्ष निधि से दिए गए राशन को प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी नगर के विभिन्न वार्डों में बंटवा रहे हैं. इसकी शुरुआत शहर के वार्ड 19 से की गई है.