छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद में मनरेगा अधिकारियों के प्रदर्शन में दिखा होली का हुड़दंग, नगाड़ा बजाकर जताया विरोध - Balod MNREGA officers Protest by playing drums before Holi

बालोद में मनरेगा अधिकारियों का होली से पहले हुड़दंग वाला प्रदर्शन देखने को मिला. विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...

protested by playing the drums
नगाड़ा बजा किया विरोध

By

Published : Mar 14, 2022, 4:10 PM IST

बालोद: जिले में कार्यरत मनरेगा अधिकारी कर्मचारियों को बीते करीब 5 माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. इसके कारण उन्हें जीवन-यापन में परेशानी हो रही है. आज इसी का विरोध उन्होंने होली के पूर्व नगाड़ा बजाकर बालोद शहर के नया बस स्टैंड परिसर में किया. प्रदर्शन के दौरान मनरेगा अधिकारी कर्मचारियों ने बताया कि वर्तमान में हम किस परिस्थितियों में काम कर रहे हैं, यह केवल हम ही जानते हैं. सरकार हमारी वेतन वृद्धि को लेकर ध्यान तो नहीं दे रही है, उल्टा जितना वेतन है उसे भी भुगतान नहीं कर पा रही है. मनरेगा कर्मचारियों के हड़ताल से बालोद में मनरेगा का काम पूरी तरह से ठप पड़ा है.

बालोद में मनरेगा अधिकारियों के प्रदर्शन

ग्रेड पे नियमितीकरण की मांग

मनरेगा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने बताया कि ग्रेट पर और नियमितीकरण की मांग को लेकर हम सब आज धरने पर बैठे हुए हैं. यहां पर सरकार ने जन घोषणा पत्र में किए अपने वादे को पूरा नहीं किया है. मनरेगा विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, रोजगार सहायकों को अभी तक वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. कर्मचारियों ने कहा कि रोजगार सहायकों को जो मानदेय दिया जा रहा है. उसे वेतन के रूप में निर्धारित करे. इसके साथ ही सभी अधिकारी कर्मचारियों की वेतन वृद्धि करे.

यह भी पढ़ें:रायपुर पुलिस पर भाजयुमो का आरोप : पुलिस संरक्षण में बढ़ रहा नशा-चाकूबाजी, भाजयुमो ने एसपी ऑफिस घेरा

बस स्टैंड में बजाया नगाड़ा

शहर के नया बस स्टैंड परिसर में मनरेगा विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी एवं महिलाओं ने होली के पूर्व ही नगाड़े बजाने शुरू कर दिए. कर्मचारियों ने कहा कि नगाड़े की धुन काफी प्रिय होती है. हम चाहते हैं कि यह धुन प्रदेश सरकार के प्रतिनिधियों के पास पहुंचे और सरकार हमारी मांगों को पूरा करे, इस दौरान होली भी खेली गई.

कैसे मनाएं होली

एक तरफ पूरे देश में होली का उत्साह देखने को मिल रही है. आने वाले दो-चार दिन में होली का पर्व आने वाला है. हमें तो वेतन ही नहीं मिला है, तो हम होली का पर्व कैसे मनाए. मनरेगा कर्मचारियों ने कहा कि अब तो शासन प्रशासन को नींद से जागना चाहिए और हमारे परिवार वालों के लिए वेतन का भुगतान करना चाहिए और भविष्य में कोई ठोस निर्णय लेना चाहिए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details