बालोद:पूरा देश चंद्रयान 3 के लॉन्च होने के बाद मिशन चंद्रयान 3 के सफलता की कामना कर रहा है. इस बीच ईटीवी भारत आपको मिथलेश साहू के बारे में जानकारी देने जा रहा है. दरअसल, मिथलेश साहू बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक के रहने वाले हैं. गुरुर ब्लॉक के भानपुरी में इनका घर है. मिथलेश इसरो में आईटी सेक्टर में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. मिथलेश ने चंद्रयान-2 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. साथ ही चंद्रयान-3 का भी ये हिस्सा रह चुके हैं. चंद्रयान टू के दौरान पीएम मोदी ने मिथलेश से मुलाकात की थी. साथ ही मिथलेश का उत्साह भी बढ़ाया.
भाई ने कहा मिथलेश काफी व्यस्त है:इसरो के आईटी सेक्टर में काम करने वाले मिथलेश साहू के भाई लीलाधर साहू ने ईटीवी भारत को बताया कि फिलहाल मिशन चंद्रयान 3 के कारण भाई व्यस्त हैं. काफी दिनों से उनसे बात नहीं हुई है. अब चंद्रयान-3 लॉन्च हो गया है. तो हो सकता है कि जल्द ही भाई से बात हो.लास्ट टाइम जब भाई से बात हुई थी तो उन्होंने बताया था कि पूरा फोकस चंद्रयान-3 मिशन में है. पूरी टीम रात दिन जागकर मेहनत कर रही है.