बालोद:जिले के प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष और कांग्रेस से बागी होकर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले देव लाल ठाकुर ने प्रदेश की मंत्री अनिला भेड़िया पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि गंगाजल की सौगंध खाकर शराबबंदी की बात करने वाले कांग्रेसी नेता और मंत्रियों का असली चेहरा कुछ और ही है.
'मंत्री की है शराब दुकान'
हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए देवलाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की कथनी और करनी में काफी अंतर है. जिले के डौंडी लोहारा स्थित शराब दुकान प्रदेश की कैबिनेट मंत्री का है. उस दुकान का खसरा नंबर 755/1 है. जिसके बारे में पता करने पर लोगों को इस बात की जानकारी हो जाएगी कि शराब दुकान स्थित ये खसरा नंबर मंत्री जी का है. ठाकुर ने कहा कि जिन मंत्रियों का काम लोगों को शराब से दूर रखना है वे ही शराब दुकान खोलकर बैठे हुए हैं.