बालोद: शहर के पांडेय पारा वार्ड क्रमांक 5 में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल ने विद्युत विस्तारीकरण करते हुए 5 खंभों सहित स्थायी कनेक्शन की व्यवस्था की है. जिससे 25 घरों में रहने वाले लोगों को इसका लाभ मिलेगा.
बालोद में प्रधानमंत्री आवास योजना के बने मकानों में अब स्थायी रूप से होगा उजाला - बालोद में प्रधानमंत्री आवास योजना
बालोद में प्रधानमंत्री आवास योजना के बने मकानों में बिजली विभाग ने स्थायी कनेक्शन दिया है.
बालोद बिजली विभाग ने स्थायी कनेक्शन दिया
शहर में नई बसावट वाले क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 25 मकान बनाए गए हैं. लेकिन यहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव था. जिससे वहां रहने वाले लोग काफी परेशान रहते थे. वहां रहने वाले लोगों को अस्थायी विद्युत कनेक्शन दिया गया था. जिससे स्थायी करते हुए 5 बिजली खंभे भी लगाए गए हैं. इससे खुश वार्ड वासियों ने बिजली विभाग पहुंचकर अधिकारियों का आभार जताया. पार्षद कमलेश सोनी ने कहा कि ' आम जनता की मांग और विद्युत विभाग के प्रयासों से कठिन काम सफल हो पाया है'. खंभों के विस्तार के बाद से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने मकानों में रहने वाले परिवारों के घरों में रोशनी होगी.
रायपुर में स्कूल खुलने के बाद बच्चों ने कहा- 'ऑफलाइन पढ़ाई ही अच्छी'