छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Balod Elections 2023: 75 प्लस के लक्ष्य के साथ बढ़ेंगे आगे, टिकट मिलने के बाद विधायक संगीता सिन्हा का दावा

Balod Elections 2023: संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा पर कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर भरोसा जताया है. एक बार फिर टिकट मिलने पर विधायक ने खुशी जाहिर की और जीत का दावा किया.

Congress candidates in Balod
टिकट मिलने के बाद कार्यकर्ताओं ने संगीता सिन्हा का किया भव्य स्वागत

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 19, 2023, 5:07 PM IST

विधायक संगीता सिन्हा पहुंची बालोद

बालोद: बालोद जिले के दो विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जिले के गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र से कुंवर सिंह निषाद को कांग्रेस ने दूसरी बार टिकट दिया है. वहीं, संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र से संगीता सिन्हा भी एक बार फिर पार्टी ने मौका दिया है. दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र के विधायक भी हैं. वहीं, टिकट की घोषणा के बाद विधायक संगीता सिन्हा बालोद पहुंची. बालोद कांग्रेस भवन में विधायक का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया.

हर जगह अपनी छाप छोड़ रही छत्तीसगढ़ी संस्कृति: संजारी बालोद से विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि, "पिछले बार 27000 वोटों से हमने जीत हासिल की थी. इस बार इस बार 75 प्लस के आंकड़े को लेकर हम चल रहे हैं. हमारा जो पिछले 5 सालों का कार्यकाल है. वही हमारी पहचान है. वही हमारे मुद्दे हैं. हमने हर वर्ग के लिए काम किया है. पहली प्राथमिकता हमारे किसान भाई थे. लेकिन उसके आगे बढ़ते-बढ़ते हमने अधिकारी, कर्मचारी, महिला वर्ग, छात्राओं से लेकर हर वर्ग के लिए काम किया है. छत्तीसगढ़ी संस्कृति को पहचान दिलाने के लिए लगातार हमारी सरकार प्रयासरत है. इसका परिणाम आज पूरे छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ की संस्कृति अब देश-विदेश में अपनी छाप छोड़ रही है."

पिछले बार 27000 मतों से हमने विजय प्राप्त किया था. इस बार लक्ष्य बड़ा है. 75 प्लस के लक्ष्य के साथ हमारी पार्टी आगे बढ़ रही है, तो हमारे जीत का आंकड़ा भी डबल रहेगा. - संगीता सिन्हा, विधायक, संजारी बालोद

Political Equation of Ramanujganj: रामानुजगंज की हाईप्रोफाइल सीट का सियासी समीकरण, डॉ. अजय तिर्की ने किया ये दावा
Collector SP Reached Balod For Election Campaign:बालोद के भंवरामरा पहुंचे कलेक्टर एसपी, लोगों को निष्पक्ष मतदान के लिए दिलाई शपथ
Women Commando Of Balod : बालोद में मतदान के लिए महिला कमांडो का अलग रूप, गांवों में जाकर फैला रहीं जागरुकता

बता दें कि बुधवार को बीजेपी ने एक प्रत्याशी तो कांग्रेस ने 53 प्रत्याशियों की घोषणा की थी. कई लोगों को कांग्रेस ने दोबारा टिकट दिया. तो कईयों का टिकट काटा गया. वहीं, बालोद के दो विधानसभा क्षेत्रों में फिर से पार्टी ने पुराने विधायकों पर भी भरोसा जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details