बालोद: बालोद जिले के दो विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जिले के गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र से कुंवर सिंह निषाद को कांग्रेस ने दूसरी बार टिकट दिया है. वहीं, संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र से संगीता सिन्हा भी एक बार फिर पार्टी ने मौका दिया है. दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र के विधायक भी हैं. वहीं, टिकट की घोषणा के बाद विधायक संगीता सिन्हा बालोद पहुंची. बालोद कांग्रेस भवन में विधायक का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया.
हर जगह अपनी छाप छोड़ रही छत्तीसगढ़ी संस्कृति: संजारी बालोद से विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि, "पिछले बार 27000 वोटों से हमने जीत हासिल की थी. इस बार इस बार 75 प्लस के आंकड़े को लेकर हम चल रहे हैं. हमारा जो पिछले 5 सालों का कार्यकाल है. वही हमारी पहचान है. वही हमारे मुद्दे हैं. हमने हर वर्ग के लिए काम किया है. पहली प्राथमिकता हमारे किसान भाई थे. लेकिन उसके आगे बढ़ते-बढ़ते हमने अधिकारी, कर्मचारी, महिला वर्ग, छात्राओं से लेकर हर वर्ग के लिए काम किया है. छत्तीसगढ़ी संस्कृति को पहचान दिलाने के लिए लगातार हमारी सरकार प्रयासरत है. इसका परिणाम आज पूरे छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ की संस्कृति अब देश-विदेश में अपनी छाप छोड़ रही है."