छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Balod Election: बालोद में स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा की गई सख्त, कलेक्टर ने लिया सिक्योरिटी का जायजा - Security of strong room in Balod tightened

Balod Election बालोद के पाकुरभाट गांव में लाइवलीहुड कॉलेज को स्ट्रॉन्ग रूम में तब्दील किया गया है. बालोद कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा का जायजा लिया. इसके साथ ही यहां अन्य बुनियादी सुविधाओं की व्यावस्था करने के आदेश दिए. जिसके बाद स्ट्रांग रूम तक जाने के लिए सड़कों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई है. Security of strong room in Balod tightened

Basic Facilities Repaired In Strong Room
स्ट्रांग रूम में सुविधाएं दुरस्त

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 17, 2023, 8:04 PM IST

बालोद:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बालोद जिला प्रशासन की तैयारी पूरी है. बालोद जिला मुख्यालय से थोड़ी दूर ग्राम पाकुरभाट में लाइवलीहुड कॉलेज के अंदर स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है. बालोद कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने कॉलेज के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाया है. बालोद जिले में मतदान के सामग्रियों के वितरण से लेकर मशीनों की कमिश्निंग एवं सभी व्यवस्थाएं यही से संचालित होगी.



कलेक्टर एसपी कर रहे निरीक्षण: बालोद जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव कार्य यहीं से संपन्न होंगे. इसलिए बालोद जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ जितेंद्र कुमार यादव लगातार स्ट्रॉन्ग रूम का दौरा कर रहे हैं. स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. कलेक्टर ने बताया है कि "स्ट्रांग रूम की सुरक्षा और सारी सुविधाओं को हम सुनिश्चित करना चाहते हैं."

"स्ट्रांग रूम लाइवलीहुड कॉलेज पाकुरभाट में बनाया गया है. वहां पर चुनाव से जुरूरी किटों का वितरण होना है, मशीनों की कमिश्निंग होनी है, सामग्रियों का कलेक्शन होना है. सभी प्रकार की प्रक्रिया वहां होनी है. इसकी पूरी तैयारियां कर ली गई है." - कुलदीप शर्मा, कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी, बालोद

Balod Police Action Against Goons: चुनाव के पहले एक्शन में बालोद पुलिस, गुंडे बदमाशों पर हो रही ये कार्रवाई
Demand For Independent Village : बालोद में स्वतंत्र पंचायत की मांग, मांग पूरी नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार की धमकी
Bemetara District Election Officer PS Elma: बेमेतरा जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा ने किया स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण

सुरक्षा की व्यापाक तैयारी की गई : बालोद कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बताया, "स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के साथ यहां पर कर्मचारियों अधिकारियों की भी नियुक्ति कर दी गई है. आपको बता दें कि पुलिस अभी से यहां पर तैनात हो गई है. चुनाव की टीम के लिए आवश्यक सुविधाएं, जो स्ट्रॉन्ग रूम के हिसाब से होनी चाहिए, उसे भी सुनिश्चित किया जा रहा है."

रोशनी से जगमगाने लगा क्षेत्र:स्ट्रॉन्ग रूम तक जाने के लिए ग्राम झलमला से लेकर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था पिछले चुनाव में की गई थी. जो कि लंबे समय से बंद पड़ी हुई थी. कुछ दिनों पहले ही बालोद कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने इसे फिर से ठीक कराया है. जिसके बाद से लाइवलीहुड कॉलेज के आसपास के गांव जगमगाने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details