छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Rakesh Yadav Election Campaign : बीजेपी सरकार बनीं तो मिलेगी बिजली फुल, बस किजिए कांग्रेस को सत्ता से गुल : राकेश यादव - संजारी बालोद विधानसभा

Rakesh Yadav Election Campaign संजारी बालोद विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी राकेश यादव ने स्थानीय मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाया है.अपने चुनाव प्रचार के दौरान राकेश यादव ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उन्हें पांच साल तक जिन चीजों के लिए तरसना पड़ा है वैसी नौबत अब नहीं आएगी.Balod Election 2023

Balod Election 2023
बीजेपी सरकार बनीं तो मिलेगी बिजली फुल-राकेश यादव

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 17, 2023, 7:12 PM IST

बालोद :छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 85 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है.संजारी बालोद से बीजेपी ने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश यादव को विधानसभा उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी का दावा है कि वो इस बार छत्तीसगढ़ में किसी भी हाल में सत्ता में काबिज होगी.इसके लिए बीजेपी स्थानीय मुद्दों के साथ राज्य में छाए मुद्दों को जनता के बीच लेकर जा रही है. राकेश यादव ने संजारी बलोद विधानसभा में अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरु किया.जिसमें उन्होंने सबसे पहले स्थानीय मुद्दों पर जोर देते हुए जनता से वोट मांगे.

संजारी बालोद में किन मुद्दों पर लड़ा जाएगा चुनाव:संजारी बालोद विधानसभा फिलहाल कांग्रेस के कब्जे में है.इस बार कांग्रेस ने इस विधानसभा से अभी तक अपने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है.बावजूद इसके विधानसभा में कई मुद्दे हैं जिन्हें लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमला बोल रही है. संजारी बालोद विधानसभा की बात करें तो विधानसभा में खराब सड़क, बिजली कटौती, बुनियादी शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे चुनाव में छाए रहेंगे.इसके साथ ही अवैध शराब की बिक्री के मामले में कई बार विधानसभा के ग्रामीणों ने आवाज उठाई है.बीजेपी का दावा है कि यदि वो सत्ता में आई तो इन सभी चीजों से संजारी बालोद की जनता को छुटकारा मिल जाएगा.

सबसे बड़ी समस्या है बिजली : जनसंपर्क के दौरान बीजेपी प्रत्याशी को ज्यादातर ग्रामीणों ने बिजली की समस्या से अवगत कराया.ग्रामीणों ने कहा कि हल्की सी बारिश या आंधी आने से गांव में कई दिनों तक बिजली गुल रहती है. जिस पर बदहाल बिजली व्यवस्था को लेकर राकेश यादव ने नाराजगी जताई,साथ ही बिजली गुल, लो वोल्टेज और लोकल फाल्ट से परेशान ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि बीजेपी यदि सत्ता में आई तो क्षेत्र में बिजली गुल होने की समस्या नहीं रहेगी.

Chhattisgarh Election 2023 आदिवासी और कुर्मी समाज करेगा पंडरिया विधानसभा चुनाव का फैसला !
Boycotting Elections In Rajnandgoan: डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के घोरदा गांव के लोगों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
ETV Bharat News Impact: पहाड़ी कोरवा ग्रामीणों के चुनाव बहिष्कार पर हरकत में चुनाव आयोग, गांववालों को दिलाई महाशपथ !

ग्रामीण क्षेत्रों से जनसंपर्क अभियान :बीजेपी प्रत्याशी राकेश यादव ने अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत जुंगेरा, रानीतराई, रामनगर, दैहान, अमलीडीह, खेरथाडीह, तरौद और तरौद भाटापारा से शुरू की. जनसंपर्क अभियान के तहत राकेश यादव ने ग्रामीण जनता से विधानसभा चुनाव के लिए समर्थन मांगा है.राकेश यादव के इस जनसंपर्क का फायदा आने वाले चुनाव में पार्टी को मिल सकता है क्योंकि अभी तक कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.यदि दो दिन बाद भी सूची आती है तो नामांकन के बाद प्रत्याशी के पास जनसंपर्क करने का कम समय बचेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details