बालोद: छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के नेतृत्व में आगामी 25 जुलाई से 29 जुलाई तक सामूहिक आंदोलन की घोषणा की गई है. कर्मचारियों की केंद्र के समान महंगाई भत्ता दिये जाने की मांग है. शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों ने सोमवार को सामूहिक रूप से वरिष्ठ अधिकारियों को सामूहिक अवकाश की सूचना दी है. सभी शासकीय संगठन यहां पर सामूहिक अवकाश में जायेंगे, जिससे कार्यालयों में काम प्रभावित हो सकता है. बालोद जिले के सभी अधिकारी कर्मचारी सामूहिक अवकाश की सूचना दे रहे हैं. (balod education department employees strike )
सामूहिक अवकाश की मांग:छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने सोमवार को अपने-अपने कार्यालयों में पहुंचकर सामूहिक अवकाश की मांग की है. ताकि संगठन के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हो सकें. केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर महंगाई भत्ता (DA) व गृह भाड़ा देने की मांग को लेकर शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश का आव्हान किया है.
34% महंगाई भत्ता की मांग:फेडरेशन ने बताया की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया है. 2 मई को 5% महंगाई भत्ते में वृद्धि का ऐलान किया गया है. जिसे कम बताते हुए कर्मचारी केंद्र सरकार के समान 34% महंगाई भत्ता की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:बस्तर में शासकीय कार्य ठप, सड़कों पर उतरा छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्चमारी संघ